
एसएसबी की पंचम वाहिनी की ओर से सेलागाड़ में आयोजित शिविर में निशुल्क दवाएं और परामर्श दिया गया
सेहतमंद रहने के तरीके भी बताए
देवभूमि टुडे
चंपावत/पूर्णागिरि धाम। मां पूर्णागिरि धाम के पुजारियों के स्वास्थ्य सुविधाविहीन गांव सेलागाड़ में 60 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। कमांडेंट अनिल कुमार सिंह के निर्देशन में 5 मार्च को एसएसबी पंचम वाहिनी के ठुलीगाड़ समवाय के अंतर्गत आयोजित स्वास्थ्य शिविर एसएसबी के
चिकित्साधिकारी डॉ. कमांडेंट विशाल बरनवाल ने स्वास्थ्य परीक्षण किया। साथ ही निशुल्क दवाएं भी वितरित की गईं। एसएसबी के डॉ. विशाल बरनवाल ने बताया कि एसएसबी स्वास्थ्य सुविधा से वंचित अंतर्राष्ट्रीय सीमा क्षेत्र के सीमावर्ती गांव में समय-समय पर चिकित्सा शिविर लगाती है। डॉ. बरनवाल ने बीमारी से बचाव और सेहतमंद रहने के टिप्स भी बताए। शिविर में निरीक्षक सुनील कुमार यादव, सहायक उप
निरीक्षक पुष्पेंद्र सिंह, आरक्षी संजय दत्त यादव आदि ने सहयोग किया। सेलागाड़ गांव के पंडित मोहन पांडेय, पंडित कमलाकांत पांडेय, भुवन तिवारी, हरीश जोशी, कलावती पांडे सहित तमाम स्थानीय लोगों ने चिकित्सा शिविर आयोजित करने को क्षेत्र के लिए उपयोगी बताते हुए एसएसबी के अधिकारियों का आभार जताया।





