18 दिसंबर को CM आवास कूच करेंगे…SSB गुरिल्लाओं का ऐलान

एसएसबी प्रशिक्षित गुरिल्लों की दो टूक
नौकरी के अलावा ओवरएज हो चुके गुरिल्लों को पेंशन देने की कर रहे हैं मांग
देवभूमि टुडे
चंपावत। एसएसबी प्रशिक्षित गुरिल्ला संगठन ने 15 दिसंबर तक गुरिल्लाओं की मांगों पर ठोस निर्णय नहीं लेने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। संगठन की 12 दिसंबर को देहरादून में हुई बैठक में ये ऐलान किया गया।
एसएसबी प्रशिक्षित गुरिल्ला संगठन के प्रदेश प्रचार मंत्री और चंपावत के जिलाध्यक्ष ललित बगौली की अध्यक्षता में देहरादून में हुई वार्ता में सरकार से तीनों बिंदुओं को पूरा करने की मांग की गई। संगठन ने 50 से 55 साल तक के प्रशिक्षित गुरिल्लाा को नौकरी देने, मृतकाश्रितों को नौकरी के अलावा 55 साल से अधिक उम्र के लोगों को पेंशन देने की मांग कर रहे हैं। गुरिल्लाओं का कहना है कि उन्हें एसएसबी की ओर से पूर्व में 45 दिनों का प्रशिक्षण दिया गया है, लेकिन सरकार आश्वासन देने के बावजूद उनकी अनदेखी कर रही है। प्रदेश के प्रचार मंत्री बगौली ने कहा कि अगर मांगों पर जल्द निर्णय नहीं लिया गया, तो 17 दिसंबर को उत्तराखंड के संपूर्ण गुरिल्ला देहरादून कूच करेंगे। और 18 दिसंबर को मुख्यमंत्री आवास कूच करेंगे।
बैठक में प्रदेश अध्यक्ष युद्धवीर सिंह राणा, प्रदेश मीडिया प्रभारी अनिल प्रसाद भट्ट, अमर राम, कृपाल सिंह राणा, बसंती देवी, माया देवी, महावीर सिंह रावत, अजय वेदवाल, प्रेम सिंह रावत सहित बड़ी संख्या में गुरिल्ला मौजूद थे।

error: Content is protected !!