मशरूम की खेती देगी स्वरोजगार, बढ़ाएगी आयःकमांडेंट अनिल कुमार सिंह

KVK के वैज्ञानिकों ने दिए आधुनिक और वैज्ञानिक तरीके से खेती करने के टिप्स
SSB की ओर से नेपाल सीमा से लगे सीमांत गांवों के 25 काश्तकारों को दिया गया मशरूम उत्पादन का 3 दिनी प्रशिक्षण
देवभूमि टुडे
चंपावत। SSB की पंचम वाहिनी की ओर से आयोजित 3 दिनी मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण संपन्न हुआ। समापन मौके पर 1 फरवरी को कमांडेंट अनिल कुमार सिंह ने 25 काश्तकारों को प्रमाणपत्र दिया। प्रमाण पत्र के साथ ही मशरूम खाद का वितरण भी किया गया। कमांडेंट अनिल कुमार सिंह ने कहा कि वैज्ञानिक और आधुनिक तकनीक से मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण से मशरूम की खेती को बढ़ावा मिलने के साथ ही ग्रामीणों और किसानों को स्वरोजगार व आत्मनिर्भरता में मदद मिलेगी।
कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डॉ. अविकल कुमार ने ढिंगरी मशरूम के उत्पादन की विधि, भंडारण और व्यावसायिक उपयोग की जानकारी दी। प्रशिक्षणार्थियों को मशरूम की खेती का सैद्धांतिक और प्रयोगात्मक अभ्यास भी कराया गया। SSB के नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत कृषि विज्ञान केंद्र के सहयोग से हुए 3 दिनी प्रशिक्षण में नेपाल सीमा से लगे गांवों के 25 काश्तकारों ने प्रशिक्षण लिया। कार्यक्रम में उप कमांडेंट हेमंत कुमार, सहायक कमांडेंट संजय कुमार, KVK की वैज्ञानिक डॉ. लीमा, निरीक्षक आशीष कुमार यादव, ASI संजीत सिंह, मुख्य आरक्षी अनिल शर्मा, इंद्र सिंह, आरक्षी श्याम सिंह, आबिद खान, दिव्यांशु कुमार, अमित पांडेय आदि मौजूद थे।

error: Content is protected !!