SSB पांचवीं वाहिनी कलढुंगा समवाय में मैत्री वॉलीबॉल मैच
देवभूमि टुडे
चंपावत। SSB पांचवीं वाहिनी कलढुंगा समवाय में मैत्री वॉलीबॉल मैच में नेपाल की टीम ने जीत दर्ज की। कमांडेंट अनिल कुमार सिंह की पहल पर आयोजित मैच में SSB व ARMED POLICE FORCE नेपाल की टीमों ने हिस्सा लिया। ARMED POLICE FORCE नेपाल के 24वें स्थापना दिवस पर हुए मैच में नेपाल की टीम विजेता बनी। खिलाड़ियों को प्रमाणपत्र दिए गए। खेल के दौरान उप कमांडेंट हेमंत कुमार, निरीक्षक कमलेश कुमार, सुनील कुमार, SI हिमांशु यादव, ARMED POLICE FORCE नेपाल के निरीक्षक रमेश पाठक, SI दीपक जाठारिया, आरक्षी प्राण थापा आदि मौजूद थे।