
SSB के महानिदेशक अमृत मोहन प्रसाद का पंचम वाहिनी का भ्रमण
ओपन जिम का उद्घाटन किया
देवभूमि टुडे
चंपावत। एसएसबी (सशस्त्र सीमा बल) के DG (महानिदेशक) अमृत मोहन प्रसाद ने SSB अधिकारियों-कर्मियों को सतर्कता और जिम्मेदारी से सीमा की सुरक्षा करने के निर्देश दिए। SSB की पंचम वाहिनी के भ्रमण में आए DG ने सीमा की सुरक्षा की समीक्षा करते हुए कहा कि SSB कर्मियों की चौकसी से नेपाल से लगी भारतीय सीमा पूरी तरह सुरक्षित है। उन्होंने नेपाल सीमा के नजदीक की निर्माणाधीन टनकपुर-जौलजीबी रोड के कार्य की प्रगति की भी जानकारी ली। महानिदेशक के साथ SSB संदीक्षा अध्यक्षा शिखा प्रसाद भी साथ थीं। कमांडेंट अनिल कुमार सिंह और पंचम वाहिनी की संदीक्षा की अध्यक्षा शोभा सिंह ने पुष्प देकर DG और संदीक्षा की राष्ट्रीय अध्यक्षा का स्वागत किया। बाद में DG और संदीक्षा अध्यक्षा ने पंचम वाहिनी के बल कार्मिकों और संदीक्षा परिवारों के लिए स्थापित किए गए नए ओपन जिम का उद्घाटन किया गया। कहा कि ओपन जिम स्थापित करने से बल कार्मिकों एवं संदीक्षा परिवारों के लिये शारीरिक गतिविधियों को प्रोत्साहन और सेहतमंद जीवनशैली को बढ़ावा देना हैं। इस मौके पर सीमांत मुख्यालय रानीखेत के महानिरीक्षक अमित कुमार, कमांडेंट अनिल कुमार सिंह, कमांडेंट चिकित्सा डॉ. विशाल बरनवाल, द्वितीय कमान अधिकारी अमित कुमार, उप कमांडेंट शिव राम, सीएस पाटिल, उप कमांडेंट करन चौहान, सुदेश कुमार, निरीक्षक आशीष यादव सहित एसएसबी कर्मी और संदीक्षा महिलाएं मौजूद थे।




The ad is displayed on the page
current post: मुस्तैदी से करें सीमा की सुरक्षा: DG प्रसाद, ID: 39410
Ad: जिला पंचायत भाजपा प्रत्याशी (43143)
Placement: After Content (after-content)
Find solutions in the manual
