SSB के DG ने लिया सीमा की चौकसी का जायजा

SSB के DG ने लिया सीमा की चौकसी का जायजा
DG अमृत प्रसाद मोहन ने मुस्तैदी से सीमा की हिफाजत के दिए निर्देश
पंचेश्वर BOP का निरीक्षण किया, SSB पंचम वाहिनी में जवानों की समस्याएं सुनीं
देवभूमि टुडे
चंपावत। SSB (सशस्त्र सीमा बल) के DG (महानिदेशक) अमृत प्रसाद मोहन ने नेपाल सीमा पर मुस्तैदी से चौकसी करने के निर्देश दिए। नेपाल सीमा से अवैध रास्तों पर पैनी नजर रखने की हिदायत दी। चंपावत स्थित पंचम वाहिनी क्षेत्र के दो दिनी दौरे पर आए महानिदेशक ने शस्त्रागार, जवानों की बैरक, मैस, कार्यालय, अस्पताल, परिवहन शाखा आदि का निरीक्षण करने के अलावा पौधरोपण किया। उन्होंने SSB पंचम वाहिनी चंपावत में जवानों की समस्याएं सुनीं। महानिदेशक अमृत प्रसाद मोहन ने पंचेश्वर स्थित BOP (BORDER OUT POST) का निरीक्षण भी किया। सीमांत क्षेत्र रूपालीगाड़ से पंचेश्वर तक सड़क निर्माण को लेकर PWD PIU के अधिकारियों से वार्ता की।
SSB के कमांडेंट अनिल कुमार सिंह ने वाहिनी की ओर से सीमा क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की जानकारी DG अमृत प्रसाद मोहन को दी। बाद में सैनिक सम्मलेन में DG ने जवानों और अधिकारियों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने सीमांत में जवानों की ओर से किए जा रहे कार्यों की सराहना की। चंपावत के SP अजय गणपति ने DG अमृत प्रसाद मोहन से शिष्टाचार भेंट की और तस्करी की रोकथाम सहित सुरक्षा से संबंधित कई विषयों पर विचार विमर्श किया।
ये अधिकारी रहे मौजूदः
सीमांत मुख्यालय रानीखेत के महानिरीक्षक अमित कुमार, कमांडेंट मनोज कुमार, डॉ. विशाल बरनवाल, द्वितीय कमान अधिकारी अमित कुमार, उप कमांडेंट शिव राम, सीएस पाटिल, हेमंत कुमार व करन चौहान, सहायक कमांडेंट संजय कुमार, निरीक्षक अरविंद कुमार सहित तमाम अधिकारी व जवान मौजूद थे।

error: Content is protected !!