SSB ने साइकिल रैली निकाल किया जागरूक

चंपावत में SSB की पंचम वाहिनी की ओर से स्वस्थ भारत फिट इंडिया थीम के तहत निकाली गई रैली
पौधारोपण हुआ, कारगिल शहीदों को श्रद्धांललि दी
देवभूमि टुडे
चंपावत। SSB (सशस्त्र सीमा बल) की पंचम वाहिनी की ओर से स्वस्थ भारत फिट इंडिया थीम के तहत साइकिल रैली निकाली गई। यह साइकिल रैली शहीदों की बहादुरी, बलिदान और देशभक्ति को याद करते हुए उत्साह और सम्मान के साथ वाहिनी मुख्यालय से शुरू होकर पुलिस लाइन चंपावत होते हुए वापस वाहिनी मुख्यालय पहुंची। इस दौरान 1999 में हुए कारगिल युद्ध के शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। 3 दिन पहले ही कारगिल विजय दिवस भी मनाया गया था।
इसके साथ ही वाहिनी परिसर में हरियाली तीज के मौके पर संदीक्षा परिवारों ने पौधारोपण अभियान चलाया। कार्यक्रम में सुष्मिता ठाकुर ने पौधारोपण का महत्व बताते हुए इसे मानव के अस्तित्व के लिए जरूरी बताया। सहायक उप निरीक्षक गोविंद मिश्रा ने संदीक्षा परिवार को मानसिक सेहत की जानकारी दी। कार्यक्रम में कार्यवाहक कमांडेंट अमित कुमार, सहायक कमांडेंट नवीन कुमार आदि मौजूद थे।

error: Content is protected !!