BRAKE FAIL…SSB बस पलटी, 19 जवान बाल बाल बचे

टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर घाट के पास हुआ हादसा
विभागीय काम से पिथौरागढ़ जा रहे थे जवान
देवभूमि टुडे
चंपावत/लोहाघाट। टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर एसएसबी की एक बस ब्रेक फेल होने से दुर्घटनाग्रस्त हो गई। गनीमत रही कि बस के खाई में लुढ़कने से बचने से अनहोनी बच गई। जिससे सभी 19 जवान बाल-बाल बच गए। ये जवान विभागीय काम से पिथौरागढ़ जा रहे थे।
चंपावत से पिथौरागढ़ जा रही एसएसबी की बस (यूपी 26सी 0404) 24 जुलाई को घाट के मदन होटल के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। ब्रेक फेल होने की भनक लगते ही चालक विकास ने सूझबूझ दिखाते हुए पहाड़ी से टकरा कर बस को बड़े हादसे से बचाया। अलबत्ता इस कवायद में बस सड़क पर पलट गई। बस में सवार एसएसबी पंचम वाहिनी के सभी 19 जवान सुरक्षित हैं। सूचना पर लोहाघाट थाने के एसएसआई गोपाल सनवाल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने जवानों की मदद की। बस को जेसीबी की मदद से सीधा कर दिया गया है। घटना स्थल में पुलिस की 112 टीम के हेड कांस्टेबल ललित रावल, राजेंद्र सिंह बोहरा, सुरेंद्र कुमार, रमेश लाल आदि ने मदद की।
जान बचाने वाले चालक को सम्मानित करेंगे कमांडेंट अनिल कुमार सिंह
चंपावत। एसएसबी की पंचम वाहिनी के कमांडेंट अनिल कुमार सिंह सूझबूझ दिखाकर जवानों की जान बचाने वाले चालक विकास को सम्मानित करेंगे। ब्रेक पाइप फटने से ब्रेक ने काम करना बंद कर दिया। चालक ने आननफानन में बस को कंट्रोल करते हुए पहाड़ी से टकराया और बड़ी दुर्घटना बचा दी। जिस जगह पर बस दुर्घटनाग्रस्त हुई थी, वहां 500 मीटर गहरी खाई थी। विभागीय बैठक के लिए पिथौरागढ़ जा रहे कमांडेंट अनिल कुमार सिंह दुर्घटनास्थल से बमुश्किल एक किलोमीटर दूर थे। जानकारी लगने पर उन्होंने तुरंत मौके पर पहुंच बाल-बाल बचे जवानों को हौसला दिया।

कमांडेंट अनिल कुमार सिंह।
error: Content is protected !!