
SSB की पंचम वाहिनी के कमांडेंट सुरेंद्र विक्रम ने सीमांत तरकुली गांव के सिलाई-कढ़ाई के 10 दिनी प्रशिक्षण का उद्घाटन किया, पशु चिकित्सा शिविर में 20 ग्रामीणों के कुल 85 पशुओं का इलाज हुआ
देवभूमि टुडे
चंपावत/तल्लादेश। SSB (सशस्त्र सीमा बल) की पंचम वाहिनी के कमांडेंट सुरेंद्र विक्रम ने कहा है कि सिलाई और कढ़ाई का प्रशिक्षण ग्रामीण महिलाओं को हुनरमंद बनाने के साथ स्वरोजगार के अवसर देगा। नेपाल सीमा से लगा Vibrant Village तारकुली गांव के पंचायत भवन में 10 दिवसीय सिलाई और कढ़ाई प्रशिक्षण कार्यक्रम के शुभारंभ मौके पर उन्होंने कहा कि ये प्रशिक्षण गांवों की महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त करने के साथ रोजगार सृजन के मौके भी देगा।
SSB के नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत विद्या सोसाइटी संस्थान चंपावत के सहयोग से Vibrant गांव तरकुली और आमड़ा गांव की 20 महिलाओं का 10 दिनी प्रशिक्षण आज से शुरू होकर 7 नवंबर तक चलेगा। इसके अलावा पशु चिकित्सा शिविर कार्यक्रम में चंपावत की पशु चिकित्साधिकारी मीना हरीश चंद ने ग्रामीणों को पशुओं की देखभाल, संतुलित आहार, सफाई और मौसमी बीमारियों से बचाव की जानकारी दी। शिविर में 20 ग्रामीणों के कुल 85 पशुओं का इलाज हुआ और निःशुल्क दवाइयां भी दी गई। 5
कार्यक्रम के दौरान पशु अस्पताल के नवीन गुरुरानी, निरीक्षक कमलेश कुमार, दीपक कुमार टम्टा, निर्मला ओरीयाल, विद्या सोसाइटी संस्थान चंपावत के अमित पांडेय, ग्राम प्रधान काजल बिष्ट और प्रशिक्षु कविता बिष्ट, कमला देवी, ममता देवी, मनीषा देवी, मीना देवी, सोनी देवी एवं SSB के कार्मिक मौजूद थे।






