
अखंड धुनि स्थल में 11 दिन तक होगी कथा, 2 अक्टूबर को पारायण
प्रथम नवरात्र मां पूर्णागिरि धाम में महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली
देवभूमि टुडे
चंपावत/पूर्णागिरि धाम। शाारदीय नवरात्र की शुरुआत के साथ ही आस्था के धाम मां पूर्णागिरि मंदिर में देवी दर्शन के लिए श्रद्धालु उमड़ने लगे हैं, वहीं धुनि स्थल में श्रीमद्देवीभागवत कथा का श्रीगणेश भी हो गया है। कथा का प्रवचन कर रहे पंडित गिरीशानंद शास्त्री ने आज 22 सितंबर को पहले दिन भगवान श्रीकृष्ण के प्रकटीकरण, धरती पर उनके अवतार के उद्देश्य और बाल लीलाओं का बखान किया।
जजमान पंडित गिरीश पांडेय, पंडित पीतांबर तिवारी, पंडित कमलापति पांडेय, पंडित मोहन पांडेय, ग्राम प्रधान पंकज तिवारी, पंडित महेश पांडेय, पंडित दुर्गा गिरि पांडेय, पंडित नेत्र बल्लभ तिवारी आदि थे। मंदिर समिति के अध्यक्ष पंडित किशन तिवारी ने बताया कि धुनिस्थल में 11 दिनी कथा में रोजाना दोपहर 2 बजे से शुरू होने वाली कथा का वाचन होगा कथा का पारायण द अक्टूबर को होगा।
कथा शुरू होने से पहले मां पूर्णागिरि मंदिर तक महिलाओं ने पारंपरकि परिधान में कलश यात्रा निकाली। कलश यात्रा में सपना पांडेय, शीला पांडेय, चंद्रकला तिवारी, कलावती पांडेय, पूजा पांडेय, गौरी भट्ट, गीता तिवारी, ललिता तिवारी, लीलावती पांडेय, जानकी तिवारी, हेमा तिवारी, संध्या पांडेय सहित तमाम श्रद्धालु शामिल थे।





