विष्णु कथा देता है संयम, सदाचार, सात्विकता की सीखः पंडित नौटियाल

श्री सिद्ध नरसिंह मंदिर में श्री विष्णु महापुराण ज्ञानयज्ञ संपन्न, पूर्णाहुति और भंडारे के साथ पारायण हुआ देवभूमि टुडे

चंपावत। चंपावत के सिद्धवनी स्थित श्री सिद्ध नरसिंह मंदिर में श्री विष्णु महापुराण ज्ञानयज्ञ संपन्न हो गया। कथावाचक पंडित श्री शिव प्रसाद नौटियाल जी महाराज ने विष्णु पुराण महायज्ञ के जरिए भक्तों को अध्यात्म के साथ सांसारिक जीवन में संतुलन साधने की कला बताई। कहा कि विष्णु कथा श्रवण जीवन में संयम, सदाचार, सात्विकता का समागम कराता है। श्री सिद्ध नरसिंह मंदिर समिति के सतीश जुकरिया ने बताया कि 19 जुलाई से शुरू हो 25 जुलाई तक चले इस धार्मिक अनुष्ठान में हजारों श्रद्धालुओं ने कथा का अमृतपान किया। पूर्णाहुति और भंडारे के साथ कथा का पारायण हुआ। श्री सिद्ध नरसिंह मंदिर के मठाधीश जमुना गिरी जी महाराज और फुटलिंग महादेव मंदिर के मठाधीश हरिशंकर गिरी जी महाराज ने श्रद्धालुओं को आशीर्वाद दिया। आयोजन में मंदिर समिति के तमाम सदस्यों ने हाथ बंटाया।

error: Content is protected !!