दो माह से गायब युवक को एसपी के रीडर ने परिजनों से मिलवाया

बलिया जिला के युवक सुनील वर्मा को सुरक्षित घर पहुंचाया, टिकट के लिए रकम मिली
देवभूमि टुडे
चंपावत। पुलिस अधीक्षक कार्यालय के रीडर वरिष्ठ उप निरीक्षक दीवान सिंह जलाल ने दो माह से गुमशुदा युवक को परिजनों से मिलवाया। एसएसआई जलाल जब मॉर्निंग वॉक पर गए थे तो उन्हें दीनहीन हालत में जूते चप्पल के बगैर एक युवक घूमते हुए दिखाई दियिा। दिमागी रूप से परेशान दिख रहा युवक युवक ठंड से कांप रहा था। युवक को चाय और भोजन कराने के बाद उसके और उसके घर के बारे में पूछा।
सुनील वर्मा (22) पुत्र लक्ष्मण वर्मा निवासी गौरी थाना पकड़ी सिकंदरपुर जिला बलिया होना बताया गया। अन्य जानकारी पर पूछने पर उसके द्वारा संतोषजनक जवाब नहीं दिया जा रहा था। इस पर उप निरीक्षक दीवान सिंह जलाल द्वारा गूगल से थाना सिकंदरपुर का नंबर सर्च कर वहां के थाना प्रभारी से युवक की जानकारी की गई, तो एक घंटे के बाद विक्षिप्त युवक की जानकारी लेकर बताया गया कि उक्त युवक ग्राम गौरी थाना पकड़ी क्षेत्र का है। साथ ही उनके परिजनों का नंबर भी दिया गया, जिस पर उप निरीक्षक ने संबंधित के परिजनों से बात कर उन्हें तत्काल चंपावत आकर अपने साथ ले जाने के लिए बुलाया गया। बुधवार शाम को सुनील वर्मा के परिजन जब कोतवाली चंपावत पहुंचे, तो दो माह से गुमशुदा विक्षिप्त को देखकर रोने लगे। कोतवाल योगेश कुमार उपाध्याय और उप निरीक्षक दीवान सिंह जलाल ने तस्दीक करने के बाद गुमशुदा को परिजनों को सौंपा। साथ ही उन्हें टिकट के लिए रुपये भी दिए।

error: Content is protected !!