


टनकपुर स्टेडियम में मुक्केबाजी, फुटबॉल और पारंपरिक पिट्ठू प्रतियोगिता हुई
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। अंतरराष्ट्रीय खेल दिवस पर हुई मुक्केबाजी प्रतियोगिता के 55-60 किलोग्राम वर्ग में उत्सव ने तुषार को एक के मुकाबले चार अंक से पराजित किया। जबकि 70-75 किलोग्राम भार वर्ग में अर्जुन दो के मुकाबले तीन अंक से जीते। टनकपुर स्टेडिय में खेल निदेशालय देहरादून और चंपावत खेल विभाग के दिशा-निर्देशन में हुई प्रतियोगिता का 6 अप्रैल को अंतरराष्ट्रीय एथलीट खुशाल सिंह नेगी ने शुभारंभ किया।
फुटबॉल प्रतियोगिता में ब्लू पैंथर ने यलो पैंथर को एक के मुकाबले दो गोल से शिकस्त दी। पारंपरिक खेल पिट्ठू (गेंद से पत्थर के ढेर को गिराना और फिर जल्दी से उन पत्थरों कोदुबारा खड़ा करना होता है) प्रतियोगिता में टनकपुर ‘ए’ ने टनकपुर ‘बी’ को 20-15 से पराजित किया।आयोजन में टनकपुर स्टेडियम प्रभारी मुकेश शर्मा, फुटबॉल कोच गौरव खोलिया, मुक्केबाजी कोच ललित मोहन कुंवर, पवनेश पाटनी, अंकित, विकास आदि ने सहयोग किया।


