
लोहाघाट में 256 करोड़ की लागत से बनेगा महिला स्पोर्ट्स कॉलेज
खेल एवं जिला युवा कल्याण सचिव अमित कुमार सिन्हा ने महिला स्पोर्ट्स कालेज की भूमि का निरीक्षण किया
देवभूमि टुडे
चंपावत/लोहाघाट। लोहाघाट सुंई के छमनियांचौड़ में महिला स्पोर्ट्स कालेज का निर्माण एक पखवाड़े के भीतर शुरू होगा। शनिवार को खेल विभाग एवं जिला युवा कल्याण सचिव अमित कुमार सिन्हा ने स्पोर्ट्स कालेज के लिए चयनित की गई भूमि का निरीक्षण के दौरान कार्यदायी संस्था को एक पखवाड़े के भीतर काम शुरू करने के निर्देश दिए। महिला स्पोर्ट्स कॉलेज पर कुल 256.96 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
सचिव ने कहा कि देहरादून और पिथौरागढ़ के बाद अब चंपावत में उत्तराखंड का तीसरा महिला स्पोर्ट्स कॉलेज बनेगा। यह ना केवल महिला खिलाड़ियों को पदक विजेता बनाने में मददगार होगा, बल्कि महिला सशक्तिकरण की दिशा में भी मील का पत्थर साबित होगा। कहा कि ये कॉलेज सिर्फ चंपावत ही नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश की बेटियों को खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ाने में सहायक होगा। परियोजना के क्रियांवयन की जिम्मेदारी अस्थाई निर्माण इकाई (खेल), उत्तराखंड पेयजल संसाधन विकास एवं निर्माण निगम देहरादून को दी गई है। सचिव ने निर्माण इकाई के अधिकारियों को स्थानीय स्तर पर कार्यालय स्थापित किया करने और आवश्यकताओं का सर्वे कर विस्तृत प्लान तैयार करने को कहा। उन्होंने बताया कि एक से डेढ़ वर्ष के भीतर कालेज निर्माण का प्रथम चरण पूरा कर लिया जाएगा। प्रथम चरण में मैदान, हास्टल और प्रशासनिक भवन तैयार कर खिलाड़ियों की निशुल्क कोचिंग शुरू कराई जाएगी। कॉलेज में रहना, खाना और कोचिंग की सभी सुविधाएं निशुल्क होगी। इस मौके पर सचिव सिन्हा ने चंपावत के गोरलचौड़ मैदान का भी जायज़ा लिया और अधिकारियों को मैदान के समुचित उपयोग एवं रखरखाव करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान DM मनीष कुमार, SP अजय गणपति, पूर्व विधायक पूरन सिंह फर्त्याल, SDM नीतू डागर, जिला क्रीड़ा अधिकारी चंदन सिंह बिष्ट, जिला युवा कल्याण अधिकारी जसवंत सिंह खड़ायत आदि मौजूद थे।
मानकों के मुताबिक बनेगा ट्रैक: सचिव
खेल एवं जिला युवा कल्याण सचिव अमित कुमार सिन्हा ने प्रस्तावित महिला स्पोर्ट्स कालेज से सटे निर्माणाधीन स्टेडियम का भी निरीक्षण किया। ग्रामीणों ने स्टेडियम में बन रहे सिंथेटिक ट्रैक में घटिया गुणवत्ता की शिकायत की। पूर्व सैनिक मिक्कू ओली, ग्राम प्रधान योगेश ओली, बीडीसी सदस्य मोनू ओली ने ट्रैक की जांच की मांग की।
पूर्व विधायक पूरन सिंह फर्त्याल, लोहाघाट विकास संघर्ष समिति के अध्यक्ष विपिन गोरखा, संरक्षक प्रहलाद सिंह मेहता, कै. आरएस देव, अजय गोरखा, राजकिशोर साह, राजू पुनेठा ने कहा कि सिंथेटिक ट्रैक निर्माण में गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा गया, तो लोग आंदोलन करने को मजबूर होंगे। जिस पर सचिव ने कहा कि स्टेडियम निर्माण में कहीं भी गुणवत्ता से समझौता स्वीकार नहीं किया जाएगा। ट्रैक को अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप तैयार किया जाएगा। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कार्य की पूर्ण निगरानी रखने के निर्देश दिए।



