काम का सम्मान…SP अजय गणपति का दून में हुआ सम्मान

चंपावत में नशा तस्करों के खिलाफ असरकारक कार्रवाई करने के लिए हुआ सम्मान
सेवानिवृत्त लीडिग फायरमैन श्याम सिंह का भी हुआ सम्मान
देवभूमि टुडे
चंपावत/देहरादून। गणतंत्र दिवस के अवसर पर आज 26 जनवरी को चंपावत के पुलिस अधीक्षक अजय गणपति को पुलिस महानिदेशक प्रशस्ति डिस्क ’सिल्वर’ (विशिष्ट कार्य हेतु) से सम्मानित किया गया। उन्हें देहरादून में पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ ने सम्मानित किया।
चंपावत जिले में नशा तस्करों के खिलाफ असरकारक कार्रवाई करने के लिए सम्मानित किया गया। मादक पदार्थों की बरामदगी, नशा तस्करों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई, अवैध भांग की खेती का विनिष्टिकरण और ड्रग एडिक्ट लोगों की काउंसलिंग कर नशा छोड़ने के लिए प्रेरित करने में SP गणपति की अहम भूमिका रही।
वहीं चंपावत के सेवानिवृत्त लीडिग फायरमैन श्याम सिंह को भी सेवा के आधार पर सराहनीय सेवा के लिए सम्मानित किया गया।

error: Content is protected !!