लोहाघाट में सार्वजनिक स्थानों में नशा करने पर 20 का चालान, 5 हजार का जुर्माना नियम तोड़ने वाले 15 वाहन चालकों का चालान, 2 वाहन सीज
देवभूमि टुडे
चंपावत/लोहाघाट। होटल, ढाबों या सार्वजानिक जगहों में नशाखोरी करते दबोचे गए 20 लोगों का चालान हुआ है। पुलिस ने आरोपियों से 5 हजार रुपये का जुर्माना वसूला है। इसके अलावा मोटर वाहन अधिनियम का उल्लंघन करने वाले 15 वाहन चालकों का चालान कर 7 हजार रुपये वसूले गए। लोहाघाट पुलिस की 10 सितंबर को हुई कार्रवाई में दो वाहनों को सीज भी किया गया। सबसे खास बात यह रही कि लोहाघाट थाना क्षेत्र की कानून और शांति व्यवस्था का जायजा लेने के लिए खुद पुलिस अधीक्षक अजय गणपति लोहाघाट पहुंचे। उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय के निर्देशों के क्रम में हुए मुआयने के दौरान एसपी गणपति ने मंगलवार की रात पुलिस पीकेट, यातायात और कानून व्यवस्था के लिए नियुक्त पुलिस ड्यूटी चेक की। लोहाघाट क्षेत्र के अंतर्गत चले अभियान के दौरान पुलिस अधीक्षक ने आम नागरिकों से क्षेत्र में बेहतर कानून, शांति व्यवस्था बनाए रखने तथा सुगम यातायात व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करने की अपील की।