All India Inter-University योगासन प्रतियोगिता में करतब दिखाएंगी सोनिया

सोबन सिंह जीना परिसर अल्मोड़ा में अंतर महाविद्यालय योगासन प्रतियोगिता में उम्दा प्रदर्शन से हुआ चयन
भुनेश्वर में 23 दिसंबर से 6 दिन तक होगी प्रतियोगिता
देवभूमि टुडे
चंपावत। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के चंपावत कैंपस के योग विज्ञान विभाग की छात्रा सोनिया बिष्ट का ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी योगासन प्रतियोगिता में चयन हुआ है। चंपावत परिसर के निदेशक और योग विभाग के मुखिया डॉ. नवीन भट्ट ने बताया कि सोबन सिंह जीना परिसर अल्मोड़ा में अंतरमहाविद्यालयी योगासन प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत सोनिया बिष्ट का ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी योगासन प्रतियोगिता के लिए हुआ है। ये प्रतियोगिता कलिंगा इंस्टिट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी भुनेश्वर में 23 से 28 दिसंबर तक चलेगी।
सर्टिफिकेट इन पंचकर्म चिकित्सा की छात्रा सोनिया बिष्ट ने योगासनों के नियमित अभ्यास से इसमें महारथ हासिल की है। उनके चयन से विश्वविद्यालय के चंपावत परिसर में खुशी की लहर है। चंपावत परिसर के निदेशक डॉ. नवीन भट्ट, क्रीड़ा प्रभारी डॉ. हनुमंत ओली के अलावा परिसर के तमाम शिक्षकों और छात्र-छात्राओं ने सोनिया बिष्ट को भुवनेश्वर में दमदार प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी हैं।

error: Content is protected !!