

जल्द भरे जाएंगे समाज कल्याण विभाग के खाली पद
समाज कल्याण उपाध्यक्ष देशराज कर्णवाल ने अधिकारियों की बैठक में विभागीय योजनाओं की समीक्षा की
देवभूमि टुडे
चंपावत। समाज कल्याण योजनाएं अनुश्रवण समिति के उपाध्यक्ष और पूर्व विधायक देशराज कर्णवाल ने कहा कि विभागीय योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक जाने के लिए जमीनी स्तर पर ठोस कार्य करें। DM नवनीत पांडे ने उपाध्यक्ष का स्वागत किया।
कलक्ट्रेट में 20 मई को आयोजित समीक्षा बैठक में उन्होंने समाज कल्याण विभाग की ओर से संचालित सभी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। कर्णवाल ने कहा कि समाज कल्याण विभाग के खाली पदों को जल्द से जल्द भरने के प्रयास किए जाएंगे। उपाध्यक्ष ने कहा कि छात्रवृत्ति, विधवा पेंशन, परित्यक्ता पेंशन सहित विभिन्न योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक समयबद्ध ढंग से पहुंचाने के लिए अधिकारी जिम्मेदारी से काम करें। कहा कि समाज कल्याण विभाग की योजनाओं को समाज के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए आवश्यक प्रचार-प्रसार, प्राथमिकता आधारित कार्यप्रणाली अपनाने एवं विभिन्न विभागों के बीच समन्वय पर जोर दिया। कुपोषण की समस्या पर चिंता जताते हुए उन्होंने कहा कि जिले में कोई भी बच्चा कुपोषित न रहे, इसके लिए हर मुमकिन प्रयास किए जाएं। बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष गोविंद सामंत, विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी, सूरज प्रहरी, CDO संजय कुमार सिंह, CMO डॉ. देवेश चौहान, CVo डॉ. वसुंधरा गर्ब्याल, जिला समाज कल्याण अधिकारी आएएस सामंत, DPO पीएस बृजवाल, UREDA की परियोजना अधिकारी चांदनी बंसल सहित अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

