पेड़ों पर प्रहार…तस्करों का वार

पाटी क्षेत्र के मानर और गंभीरगांव वन पंचायत में तस्करों ने चलाई आरी, उतीश के 15 पेड़ों को काट डाला, धमकाने का भी लग रहा आरोप, मुकदमा दर्ज
देवभूमि टुडे
चंपावत/पाटी। पाटी ब्लॉक के खेतीखान क्षेत्र के मानर और गंभीरगांव वन पंचायत में वन तस्करों ने उतीश के 15 पेड़ों को काट डाला। ग्रामीणों ने मामले को गंभीरता से नहीं लेने का वन विभाग पर आरोप लगाया है। इस संबंध में सरपंच ने थाने में तहरीर दी है।
मानर की सरपंच सुनीता देवी और गंभीरगांव की सरपंच सुनीता देउपा ने लोहाघाट थाने में तहरीर दी है। जिसमें कहा गया है कि वन पंचायत मानर और गंभीरगांव में अज्ञात लोगों ने उतीश के 15 से 20 पेड़ काट डाले है। साथ ही मौके पर मौजूद वाहन स्वामियों पर ग्रामीणों से अभद्रता करने और घटना की जानकारी देने पर जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है। ग्रामीणों ने कहा कि वन विभाग को घटना की सूचना दी गई, लेकिन वन कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर सिर्फ खानापूर्ति की। ग्रामीणों ने तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
वहीं देवीधुरा के वन क्षेत्राधिकारी कैलाश गुणवंत का कहना है कि वन पंचायत में सरपंच के पास अधिकार होते हैं। काटे गए पेड़ों को वन पंचायत ने जब्त कर लिया है। सरपंच ने आरोपियों के खिलाफ पुलिस में तहरीर दे दी है। पुलिस के मुताबिक जान से मारने की धमकी देने के आरोप में सूरज ढेक उर्फ बम के खिलाफ BMS की धारा 351 (3) व 352 के तहत मुकादमा दर्ज किया गया है।

error: Content is protected !!