स्मार्ट मीटर का ये कैसा स्मार्ट बिल? 2 माह का बिल 5.98 लाख

चंपावत के वार्ड नंबर एक छतार की जानकी देवी के मोबाइल फोन पर भेजे बिल से पूरा परिवार सकते में
इस बिल से पूर्व तक दो माह का करीब डेढ़ हजार रुपये बिल आता था
बिल को चेक करवा ठीक किया जाएगा: EE सकारिया
देवभूमि टुडे
चंपावत। प्रदेश के अन्य हिस्सों की तरह ही चंपावत जिले में भी स्मार्ट मीटर लग रहे हैं। लेकिन इस मीटर लगने के बाद यहां एक उपभोक्ता का ऑनलाइन बिल हजारों में नहीं कई लाख रुपये में आया है। इस बिल के आने पर उपभोक्ता के होश फाख्ता हो गए हैं। शिकायतकर्ता ने मामले को उपभोक्ता फोरम में ले जाने का ऐलान किया है।
जिला मुख्यालय चंपावत के वार्ड नंबर एक छतार में जानकी देवी का दो माह से भी कम समय का बिल 598606 रुपये आया है। 10 मार्च की बिल तिथि से करंट बिल राशि 598606 रुपये जानकी देवी के बेटे और पूर्व ग्राम प्रधान विपिन जोशी का कहना है कि भेजे बिल के मुताबिक कल 25 मार्च तक इस रकम को जमा कराना होगा। बिल जमा नहीं कराने पर 24 अप्रैल को संयोजन विच्छेदन करने का जिक्र किया गया है। मोबाइल फोन पर भेजे गए इस बिल से पूरा परिवार सकते में हैं। पूर्व ग्राम प्रधान का कहना है कि दो माह का बिजली बिल करीब डेढ़ हजार रुपये आता था। उनका कहना है कि स्मार्ट मीटर लगने के बाद ये पहला बिल है। बकौल जोशी फेसबुक के जरिए इस बिल को सार्वजनिक करने पर ऊर्जा निगम ने फोन से संपर्क कर बिल ठीक करने का आश्वासन दिया है। वहीं ऊर्जा निगम के चंपावत डिविजन के अधिशासी अभियंता विजय कुमार सकारिया का कहना है कि ऐसा लगता है कि किसी चूक की वजह से बिल की राशि बढ़ गई हैं। बिल को चेक करवा ठीक किया जाएगा।

जानकी देवी।
विपिन जोशी।
error: Content is protected !!