स्मार्ट मीटर राहत…5.98 लाख का बिजली बिल 1.50 हजार हुआ

जांच के बाद ऊर्जा निगम ने ठीक किया बिल, 2 माह का 1500 रुपये आएगा बिल:SDO संजय भंडारी
स्मार्ट मीटर लगने के बाद चंपावत के छतार की जानकी देवी का 2 माह का बिल गलती से 5.98 लाख रुपये आ गया था
देवभूमि टुडे
चंपावत। स्मार्ट मीटर लगने के बाद चंपावत के एक उपभोक्ता के भारी-भरकम बिजली बिल आने का मामला सामने आया था। अलबत्ता अब ऊर्जा निगम ने अधिक बिल आने की खामी को दूर कर दिया है। इससे बढ़ा बिल मिलने वाले उपभोक्ता को राहत मिली है।
चंपावत के छतार वार्ड की जानकी देवी का दो माह का बिल 598606 रुपये आया था। ऑनलाइन आए इस बिल से पूरा परिवार सकते में था। जानकी देवी के बेटे व पूर्व ग्राम प्रधान विपिन जोशी का कहना था कि उनका दो माह का बिल बमुश्किल डेढ़ हजार रुपये आता था। लेकिन इस बार आए 5.98 लाख रुपये के बिल ने होश उड़ा दिए हैं।
मामले के सामने आने पर ऊर्जा निगम ने पूरे प्रकरण की जांच की। ऊर्जा निगम के चंपावत के उप खंड अभियंता संजय भंडारी ने बताया कि बिल को ठीक करा दिया गया है। जानकी देवी की जनवरी तक की बिल राशि 636 रुपये है। और फरवरी व मार्च का बिल करीब डेढ़ हजार रुपया आएगा। बिल ठीक होने से उपभोक्ता ने राहत की सांस ली है।

SDO संजय भंडारी।
error: Content is protected !!