कृष्ण-राधा बने नन्हे-मुन्ने…शिशु मंदिर में हुए कई कार्यक्रम

चंपावत के दुधपोखरा के सरस्वती शिशु मंदिर में हुए कार्यक्रम का प्रमुख रेखा देवी ने किया आगाज

देवभूमि टुडे

चंपावत। श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के मुख्य कार्यक्रम भिंगराड़ा, ढकना बडोला, पुलिस लाइन सहित अधिकांश जगह 26 अगस्त को होंगे, लेकिन इससे पहले ही कई जगह इन कार्यक्रमों का आगाज हो गया है। दुधपोखरा के सरस्वती शिशु मंदिर में नन्हें मुन्नों ने कृष्ण व राधा रूप धरा। खूबसूरत पोशाक के साथ जीवंत मुद्रा में ये नन्हें मुन्ने सचमुच बाल कृष्ण अवतार जैसे लग रहे थे। दुधपोखरा में कार्यक्रम का श्रीगणेश चंपावत की ब्लॉक प्रमुख रेखा देवी और कनिष्ठ उप प्रमुख मोनिका बोरा ने भगवान श्रीकृष्ण और विद्या की देवी सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया। महादेव फर्नीचर के स्वामी दिनेश चंद्र जोशी की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में गिरीश चंद्र सोराड़ी ने कहा कि विद्याभारती गुणवत्ता युक्त शिक्षा और संस्कारों के अलावा संस्कृति व सामाजिक जिम्मेदारी को भी निभा रही है। कार्यक्रम में कमला जोशी, प्रकाश जोशी, सरस्वती देवी, मोहम्मद सलीम, जगदीश जोशी, विष्णु दत्त जोशी, विनीता, नीमा, बबीता, मनीषा, श्याम राम, अनीता, कैलाश जोशी के अलावा बड़ी संख्या में अभिभावक मौजूद थे। प्रधानाचार्य गिरीश चंद्र जोशी ने सभी अभिभावकों को जन्माष्टमी की बधाई दी। जबकि सरस्वती शिशु मंदिर के प्रबंधक रमेश गिरी ने सभी अभिभावकों का आभार जताया। .

error: Content is protected !!