आवंटन नहीं होने से बंद रही चंपावत जिले की शराब की छह दुकानें
लाखों रुपये के राजस्व को भी लगा झटका
देवभूमि टुडे
चंपावत। नए वित्त वर्ष के पहले दिन चंपावत जिले में शराब के शौकीनों को मायूसी झेलनी पड़ी। जिले में 40 प्रतिशत शराब की दुकानों का आवंटन नहीं होने से ये नौबत आई है। इस कारण इन दुकानों में ताले लटके रहे।
चंपावत जिले में चंपावत, पाटी, टनकपुर और बनबसा की विदेशी दुकानों के अलावा लोहाघाट व बनबसा की देशी शराब की दुकानें वित्त वर्ष 2024-25 के पहले दिन बंद रही। तीन बार लॉटरी की तिथि घोषित होने के बावजूद ये दुकानें नहीं उठ सकी हैं। इस कारण सोमवार को शराब के शौकीनों को झटका लगा। उन्हें अपने शौक को पूरा करने के लिए भटकना पड़ा। वहीं लाखों रुपयों के सरकारी राजस्व को भी झटका लगा है।
प्रभारी जिला आबकारी अधिकारी गौरव जोशी का कहना है कि पहली अप्रैल को चार विदेशी और दो देशी दुकानें नहीं खुल सकी है। दुकानों के अनुमोदन के लिए शासन को पत्र भेजा गया है। उसके अनुमोदन के बाद ही दुकानों को खोला जा सकेगा।