रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर CM को राखी बांधेंगी बहनें…अमोड़ी के बाद बनबसा में होगा कार्यक्रम

चंपावत जिले में लगातार तीसरी बार हो रहा है राखी समारोह देवभूमि टुडे
चंपावत। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लगातार तीसरी बार चंपावत जिले में रक्षाबंधन कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। आज 18 अगस्त को अपरान्ह 12.50 बजे अमोड़ी राजकीय डिग्री काँलेज और शाम 4 बजे सुमंगलम बैंक्वेट हॉल बनबसा में रक्षाबंधन के अवसर पर CM धामी बहनों से राखी बंधवाएंगे। मुख्यमंत्री 12.35 बजे अस्थाई हेलीपैड अमोड़ी पहुंचेंगे। जहां से कार से 12:50 बजे राजकीय महाविद्यालय अमोड़ी पहुंचेंगे। अमोड़ी के कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री 3.15 बजे कार से हेलीपैड अमोड़ी पहुंच 3.30 बजे हेलीकॉप्टर से 3.45 बजे एनएचपीसी हेलीपैड बनबसा पहुंचेंगे। बनबसा के राखी कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री शाम 5.45 बजे कार से ऊधमसिंह नगर जिले के खटीमा जाएंगे। चंपावत विधानसभा सीट से जून 2022 में विधायक बनने के बाद से CM पुष्कर सिंह धामी बहनों से राखी बंधवाते रहे हैं। 2022 में राखी के 1 दिन बाद 13 अगस्त को चंपावत और टनकपुर तथा 2023 में 30 अगस्त को लधौली व टनकपुर में रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर कार्यक्रम हुआ था। इन कार्यक्रमों में CM की ओर से बहनों को उपहार दिए जाते हैं।

error: Content is protected !!