चंपावत के श्याम नारायण पांडेय वन एवं पर्यावरण सलाहकार समिति के उपाध्यक्ष

कुमाऊं से 8 और गढ़वाल के 12 नेताओं को मिले दायित्व
देवभूमि टुडे
चंपावत/देहरादून। सरकार ने उत्तराखंड में 20 नेताओं को दायित्व सौंपे हैं। इनमें कुमाऊं के 8 और गढ़वाल मंडल के 12 नेता शामिल हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सौंपे गए दायित्वों से प्रदेश में विभागीय जन कल्याणकारी योजनाओं के क्रियांवयन में गति आएगी और उनके प्रभावी अनुश्रवण में भी मदद मिलेगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के विधानसभा क्षेत्र चंपावत के वरिष्ठ भाजपा नेता व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रहे श्याम नारायण पांडेय को उत्तराखंड वन एवं पर्यावरण सलाहकार समिति के उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है। RSS की पृष्ठभूमि से संबद्ध पांडेय चंपावत जिले के सबसे वरिष्ठ नेताओं में से एक हैं।
इन 20 नेताओं को मिले हैं दायित्व:
अल्मोड़ा की गंगा बिष्ट राज्य महिला उद्यमिता परिषद की उपाध्यक्ष।
नैनीताल की शांति मेहरा वरिष्ठ नागरिक कल्याण परिषद की उपाध्यक्ष।
पिथौरागढ़ के हेमराज विष्ट उत्तराखंड राज्य स्तरीय खेल परिषद के उपाध्यक्ष।
अत्मोड़ा के पूरन चंद नैनवाल प्रवासी उत्तराखण्ड परिषद के उपाध्यक्ष।
ऊधमसिंह नगर की सायराबानो उत्तराखण्ड राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष।
नैनीताल की रेनू अधिकारी राज्य महिला उद्यमिता परिषद की उपाध्यक्ष।
बागेश्वर के भूपेश उपाध्याय उत्तराखण्ड जैविक उत्पाद परिषद के उपाध्यक्ष।
चंपावत के श्याम नारायण पांडेय उत्तराखंड वन एवं पर्यावरण सलाहकार समिति के उपाध्यक्ष।
देहरादून की रजनी रावत समाज कल्याण योजनाएं अनुश्रवण समिति की उपाध्यक्ष।
देहरादून के श्याम अग्रवाल उत्तराखंड आवास सलाहकार परिषद के उपाध्यक्ष।
देहरादून के कुलदीप कुमार उत्तराखंड वन पंचायत सलाहकार परिषद के उपाध्यक्ष।
देहरादून के भगवत प्रसाद मकवाना उत्तराखंड सफाई कर्मचारी आयोग के उपाध्यक्ष।
रुद्रप्रयाग की ऐश्वर्या रावत राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष।
उत्तरकाशी के रामसुंदर नौटियाल भागीरथी नदी घाटी प्राधिकरण के उपाध्यक्ष।
हरिद्वार के प्रकाश जमदग्नि उत्तराखंड पारिस्थितिकी पर्यटन सलाहकार परिषद के उपाध्यक्ष।
पौड़ी के ऋषि कंडवाल सिंचाई सलाहकार समिति के उपाध्यक्ष।
टिहरी के वीरेंद्र दत्त सेमवाल उत्तराखंड हथकरघा एवं हस्तशिल्प विकास परिषद के उपाध्यक्ष।
टिहरी के अजय कोटियाल उत्तराखंड राज्य पूर्व सैनिक कल्याण समिति के उपाध्यक्ष।
चमोली के राम चंद्र गौड़हरक सिंह नेगी को वरिष्ठ नागरिक कल्याण परिषद उपाध्यक्ष।

श्याम नारायण पांडेय।
error: Content is protected !!