पॉलीटेक्रिक में नए ट्रेड खोलने के होंगे प्रयास: श्याम नारायण पांडेय

उत्तराखंड वन एवं पर्यावरण सलाहकार समिति के उपाध्यक्ष श्याम नारायण पांडेय ने पॉलीटेक्रिक का मुआयना किया
2014 से संचालित चंपावत के राजकीय पॉलीटेक्रिक में फिलहाल महज दो ट्रेड हैं
देवभूमि टुडे
चंपावत। चंपावत के राजकीय पॉलीटेक्रिक की स्थिति को बेहतर बनाने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जाएंगे। यहां की जरूरतों को पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और तकनीकी शिक्षा मंत्री से आग्रह किया जाएगा। पॉलीटेक्रिक की व्यवस्था का जायजा लेने के बाद ये बात उत्तराखंड वन एवं पर्यावरण सलाहकार समिति के उपाध्यक्ष श्याम नारायण पांडेय ने कही। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जरूरत के अनुरूप गुणवत्ता में सुधार एवं नए ट्रेडों को खोलने के प्रयास किए जाएंगे।
वर्ष 2014 से संचालित चंपावत के राजकीय पॉलीटेक्र्रिक में दो (इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग) ट्रेड हैं। फिलहाल इन दोनों ट्रेडों में कुल 70 विद्यार्थी पढ़ाई कर रहे हैं। प्रधानाचार्य विनय शर्मा ने बताया कि तीन (विद्युत इंजीनियरिंग, भौतिक विज्ञान व रसायन विज्ञान) अनुदेशकों की कमी को दूर करने के लिए जुलाई में प्राविधिक शिक्षा निदेशक को पत्र भेजा गया था। प्रधानाचार्य ने बताया कि पहली बार चंपावत में शत-प्रतिशत प्लेसमेंट हुआ है। छात्रों को निजी कंपनियों में चयन हुआ है। निरीक्षण के दौरान विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी, दर्जा मंत्री के पीए चंद्रशेखर जोशी मौजूद थे।

error: Content is protected !!