पूर्णागिरी धाम में श्रीमद् देवी भागवत कथा…यज्ञ हवन,भंडारे के साथ हुई पूर्णता

देवी दर्शन को उमड़ रहे श्रद्धालु, विजय दशमी के दिन जगह-जगह कन्या पूजन भी हुआ
देवभूमि टुडे
चंपावत/पूर्णागिरि धाम। मां पूर्णागिरि धाम में 3 अक्टूबर से शुरू श्रीमद् देवी भागवत कथा यज्ञ हवन के साथ 12 अक्टूबर को संपन्न हुई। 9 दिनों तक कथावाचक व्यास श्री गिरीशाानंद शास्त्री जी ने भागवत कथा की अमृत वर्षा की।
कमेटी के संचालक मनोज पांडे, मनोज तिवारी और पंकज तिवारी ने बताया कि 12 अक्टूबर सुबह संचालन समिति की ओर से भंडारा कराया गया। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। आयोजन में मंदिर समिति के अध्यक्ष पंडित किशन तिवारी, पंडित मोहन पांडे, पंडित महेश पांडे, जगदीश तिवारी, विपिन तिवारी, शंकर तिवारी, दिनेश तिवारी, प्रकाश पांडे, सूरज पांडे, सोनू पांडे, योगेश पांडे, दयानंद पांडे, दुर्गा तिवारी, भीमदत्त पांडे सहित तमाम लोगों का सहयोग रहा। वहीं नवरात्र में बड़ी संख्या में मां पूर्णागिरि देवी के दर्शन को बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़ रहे हैं। आज विजय दशमी के दिन कन्या पूजन भी कराया गया।

error: Content is protected !!