गोल्ज्यू दरबार में श्रीमद् भागवत कथा का श्रीगणेश

कलश यात्रा के साथ हुआ आगाज
इंसाफ के देव गोल्ज्यू दरबार में 4 अगस्त तक होगी संगीतमय श्रीमद् भागवत महापुराण कथा
देवभूमि टुडे
चंपावत। इंसाफ के देव गोल्ज्यू दरबार में 8 दिनी श्रीमद् भागवत महापुराण कथा का श्रीगणेश हो गया है। आज 28 जुलाई को कलश यात्रा के साथ कथा का आगाज किया गया। नागनाथ मंदिर से बालेश्वर मंदिर होते हुए चंपावत के विभिन्न मार्गों से निकली कलश यात्रा का गोल्ज्यू मंदिर में बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल थीं।
हर दिन सुबह धार्मिक अनुष्ठान होगा। कथावाचक राजेंद्र तिवारी हर रोज दोपहर संगीतमय अंदाज में भागवत महापुराण करेंगे। 4 अगस्त को भंडारे के साथ श्रीमद् भागवत कथा का समापन होगा। कार्यक्रम में पूर्व पालिकाध्यक्ष विजय वर्मा, एडवोकेट शंकर दत्त पांडेय, समिति के अध्यक्ष जोगेंद्र नाथ, उपाध्यक्ष गणेश नाथ, सचिव प्रकाश नाथ, कोषाध्यक्ष सुरेंद्रनाथ, दिनेश नाथ, गोपाल नाथ, मनोज नाथ, ललित गोस्वामी, जगदीश नाथ, सूरज नाथ, नीरज गोस्वामी, भूपेंद्र नाथ, कमल पटवा, ऋषभ गोस्वामी, गौरव गोस्वामी, हिमांशु गोस्वामी, प्रदीप भट्ट, किशोर नाथ, अमर गिरी, नरेंद्र नाथ, भूपेंद्र नाथ, किशोर नाथ, शरद, जितेंद्र, हेमंत वर्मा, मयूख चौधरी, हरीश मनोहर आदि शामिल थे।

error: Content is protected !!