श्रीमद्भागवत से होता मानव कल्याण…कलश यात्रा से हुआ श्रीगणेश

इंसाफ के धाम गोरलदेव मंदिर में शुरू हुई श्रीमद्भागवत, पूर्णाहुति एवं भंडारे के साथ कथा का पारायण 12 अगस्त को होगा

देवभूमि टुडे

चंपावत। इंसाफ के धाम चंपावत के गोरलदेव दरबार में एक सप्ताह की श्रीमद्भागवत कथा का श्रीगणेश हो गया है। शुभारंभ कलश यात्रा से हुआ। नागनाथ मंदिर से बालेश्वर मंदिर होते हुए गोरलदेव दरबार पहुंची कलश यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाओं ने शिरकत की। गोरल ग्राम सेवा समिति की ओर से आयोजित कथा में सप्ताह भर तक कथावाचक राजेंद्र तिवारी श्रीमद्भागवत का रसपान करा रहे हैं।

सर्वकल्याण, शांति के उद्देश्य से गोरलदेव मंदिर में शुरू हुई कथा में कथावाचक ने कहा कि श्रीमद्भागवत को जानने और मानने से मानव कल्याण होता है। पूर्णाहुति एवं भंडारे के साथ कथा का पारायण 12 अगस्त को होगा। आयोजन में श्री गोरल ग्राम सेवा समिति के युवा स्वयंसेवक संघ के प्रदीप भट्ट, विकास, नीरज, रविंद्र, सचिन, सुमित, सूरज, जितेंद्र, शरद, आशीष, राहुल, हर्षित, लक्की, हिमांशु, कार्तिक, रिषभ, संजय, आदित्य आदि सहयोग कर रहे हैं।

error: Content is protected !!