श्रीवैद्यनाथ मेला 4 नवंबर से…समितियां गठित

पाटी ब्लॉक की ग्राम पंचायत खरही और लधौनधुरा शिव मंदिर में होगा दो दिनी मेला
खरही मेले का आगाज प्रधान चंद्रशेखर जोशी एवं लधौनधुरा मेले का शुभारंभ पूर्व जिला पंचायत सदस्य मुकेश सिंह महराना करेंगे
दीपक शर्मा/देवभूमि टुडे
चंपावत/भिंगराड़ा। पाटी ब्लॉक की ग्राम पंचायत खरही और लधौनधुरा शिव मंदिर में दो दिनी श्रीवैद्यनाथ मेला 4 नंवबर को खरही और उसी रात श्रीलधौनधुरा शिव मंदिर में लगेगा। मेले की तैयारियों को लेकर हुई बैठक में मेले के आयोजन के लिए समितियों का गठन किया गया। इस वर्ष खरही मेले का आगाज ग्राम प्रधान चंद्रशेखर जोशी एवं लधौनधुरा मेले का शुभारंभ पूर्व जिला पंचायत सदस्य मुकेश सिंह महराना करेंगे।
इसके बाद पारंपरिक तरीके से भगवान शिव का पूजन कर खरही के बैजगांव शिव मंदिर से देव डोला निकाला जाएगा। मल्ली खरही में सुबह से रात करीब एक बजे तक जगरण और पूजा पाठ किया जाएगा। मल्ली खरही से शिव डोला रात में करीब 12 किलोमीटर का सफर तय कर अगली सुबह 5 नवंबर को सूर्योदय के साथ लधौनधूरा शिव मंदिर पहुंचेगा। जहां सूर्योदय के साथ-साथ मंदिर परिक्रमा कर शिव पूजन किया जाएगा। उसके बाद शिव डोला खरही के नाखुड़ा के लिए वापस होगा। अगले एक वर्ष तक पंडित खिलानंद भट्ट शिव डोले का रोज पूजन करेंगे। मेले में बिरगुल, गोली, चौड़ाख्याली, सीम, बुंगाख्याली, जाजर, उफेड़ा ख्याली, महर पिनाना, तलाड़ी, खरही के नौ गांव तलाड़ी, बालातड़ी, भिंगराड़ा, सकदेना, टाकबल्वाड़ी, वैला, दयोकुड़ा, पचनई, ईजर, बैजगांव, नाखुड़ा, तल्ली खटोली, वैला, मल्ली खटोली, नंदोला, बुड़ाखेत, रीठा साहिब, ओखलढुंगा, मिरतोला, पाली, घुरचुम ग्राम पंचायतों की पौराणिक धरोहर है। लधौनधुरा शिव मंदिर में संतान प्राप्ति के लिए महिलाएं रात्रि में अखंड ध्यान करती हैं और उन्हें निश्चित ही संतान प्राप्ति होती हैं। इस पौराणिक मेले का चंद राजाओं ने भी संरक्षण किया था। चंद राजा के संरक्षण को लेकर निशानी के तौर पर करीब 10 किलो वजन का एक चांदी की छत्र अभी भी साक्ष्य है।

error: Content is protected !!