
चंपावत नगर क्षेत्र में प्रशासन की कारवाई
SDM अनुराग आर्य के नेतृत्व में दिवाली के मद्देनजर कई व्यापारिक प्रतिष्ठानों का किया मुआयना
देवभूमि टुडे
चंपावत। चंपावत नगर क्षेत्र में सड़क के किनारे फैलाई गई निर्माण सामग्री व अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन ने कार्रवाई की है। अतिक्रमण के आरोप में एक व्यक्ति का 5 हजार रुपये का चालान काटा गया है। इसके अलावा प्रशासन ने चंपावत के SDM अनुराग आर्य के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा सहित पर्व के मद्देनजर कई व्यापारिक प्रतिष्ठानों का मुआयना किया।
दिवाली के लिए सजाई गई दुकानों की जांच करने के साथ ही सुरक्षा और स्वच्छता के मानकों का पालन सुनिश्चित किया गया। एक्सपायरी तिथि के बाद की सामग्री को नहीं बेचने से लेकर गुणवत्तायुक्त और मानकों के अनुरूप विभिन्न उत्पादों की बिक्री करने की नसीहत दी गई। टीम ने आग से सुरक्षा के इंतजामात भी देखे। प्रशासनिक टीम में चंपावत नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी भरत त्रिपाठी, जिला पूर्ति अधिकारी प्रियंका भट्ट, खाद्य सुरक्षा अधिकारी योगिता तिवारी के अलावा NH खंड और अग्निशमन विभाग के अधिकारी शामिल थे।



