शिव महापुराण कथा…तुलसी विष्णु विवाह की कथा सुनाई

पूर्णागिरि धाम के अखंड धुनि स्थल में शिव महापुराण कथा का कल होगा पारायण
कथा सुनने को उमड़ रहे श्रद्धालु
देवभूमि टुडे
चंपावत/पूर्णागिरि धाम। पूर्णागिरि मंदिर के अखंड धुनि स्थल में शिव महापुराण कथा कथा में नौवें दिन में राजा हरीश चंद्र, नल दमयंती कथा और तुलसी विष्णु विवाह की कथा का पंडित गिरीशानंद शास्त्री ने बखान किया। कथा में भारी संख्या में महिला-पुरुष श्रद्धालु उमड़ रहे हैं। कुल पुरोहित पंडित पप्पू कुलेठा और पंडित छवि पांडेय ने धार्मिक अनुष्ठान किए।
पूर्णागिरि मंदिर समिति के अध्यक्ष पंडित किशन तिवारी ने बताया कि शाारदीय नवरात्र के पहले दिन 22 सितंबर से शुरू शिव कथा का पारायण कल विजय दशमी के दिन 2 अक्टूबर को होगा। महापुराण कथा के आयोजन में ग्राम प्रधान पंकज तिवारी, पंडित रमेश पांडेय, धर्मानंद तिवारी, पंडित मोहन पांडेय, पंडित कमलाकांत पांडेय, महेश पांडेय, भुवन पांडेय, नवीन पांडेय, कोषाध्यक्ष नवीन तिवारी, सचिव सुरेश तिवारी, उपाध्यक्ष नीरज पांडेय, कैलाश, प्रकाश, दुर्गादत्त पांडेय, प्रकाश उप्रेती, दयानंद पांडेय, हरीश पांडेय, इंद्रदेव पांडेय, चिंतामणि तिवारी, राजू पांडेय, बेनी प्रसाद पांडेय, पूरन तिवारी, हीराबल्लभ तिवारी, लालमणि पांडेय, अरुण, प्रदीप, कृष्णानंद सहित तमाम लोग सहयोग कर रहे हैं। आज की कथा सुनने वालों में अन्य लोगों के अलावा ठेकेदार दिलीप सिंह अधिकारी भी मौजूद थे।

error: Content is protected !!