टनकपुर के सेवानिवृत्त राजस्व उप निरीक्षक अमर सिंह मंगला बने पहले अध्यक्ष सामाजिक और रचनात्मक गतिविधियों को बढ़ावा देगी समिति
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। कार्की फार्म वेलफेयर सोसायटी में उपजे विवाद के बाद टनकपुर के कार्की फार्म में एक नई समिति अस्तित्व में आई है। शिव मंदिर समिति कार्की फार्म नाम से गठित समिति की बाकायदा कार्यकारिणी बना दी गई है। सेवानिवृत्त राजस्व उप निरीक्षक अमर सिंह मंगला को सर्वसम्मति से नया अध्यक्ष बनाया गया है। टनकपुर के स्वर्गीय विपिन रावत पार्क में वन विकास निगम के सदस्य हरीश भट्ट और मानबहादुर पाल के संचालन में 13 नवंबर को हुई बैठक में वक्ताओं ने कहा कि क्षेत्र में नागरिक सुविधाओं के विस्तार की पहल के साथ विभिन्न सामाजिक और रचनात्मक गतिविधियों को बढ़ावा दिया जाएगा।
अध्यक्ष अमर सिंह मंगला के अलावा गिरीश चंद्र चिल्कोटी को उपाध्यक्ष व मंजू मुलसोनी, कैलाश पांंडे को सचिव, भावना चौहान को उपसचिव, मोनिका पांडे को कोषाध्यक्ष, चंद्रसेन को प्रचार मंत्री और शेखर पांंडे को मीडिया प्रभारी चुना गया है।
मदन सिंह बुराठी, प्रकाश पांंडे और बच्ची सिंह नाथ सदस्य होंगे। रमेश चंद्र मुरारी, सुरेश कुमार टम्टा, सुरेश सिंह महर, तारा दत्त हर्बोला और तुलसी दत्त लेखक संरक्षक मंडल में शामिल किए गए है।
विवाद की ये थी वजहः
वर्ष 2021 में गठित कार्की फार्म वेलफेयर सोसायटी में हुए विवाद के बाद क्षेत्र के लोगों ने नई समिति का गठन किया। 27 अक्टूबर को हुई बैठक में अमर सिंह मंगला को सोसायटी का सर्वसम्मति से नया अध्यक्ष बनाया गया था। 9 नवंबर को सोसायटी की कार्यकारिणी का विस्तार होना था। लेकिन आरोप है कि 9 नवंबर की बैठक में सोसायटी के कई लोगों ने न तो नए अध्यक्ष को मान्यता दी और नहीं कार्यकारिणी का विस्तार होने दिया। सामाजिक-राजनीतिक कार्यकर्ता हरीश भट्ट का कहना है कि इससे नाराज हो कार्की फार्म के लोग नई समिति शिव मंदिर समिति बनाने को मजबूर हुए। समिति क्षेत्र के विकास और रचनात्मक गतिविधियों को बढ़ावा देगी। वहीं कार्की फार्म वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष नवल किशोर तिवारी का कहना है कि 27 अक्टूबर की हुई बैठक में कोरम ही पूरा नहीं था, इसलिए वे चुनाव वैध नहीं थे।