शारदा रिवर फ्रंट डेवलपमेंट की बैठक…प्रजेंटेशन के जरिए खींचा विकास का खाका

ऐसी प्लानिंग करें जिससे हो विकास और मिले रोजगार: डीएम पांडे
देवभूमि टुडे
चंपावत। डीएम नवनीत पांडे ने पर्यटन, रोजगार और विकास के साथ-साथ टनकपुर क्षेत्र के नागरिकों की जरूरत के अनुरूप प्लानिंग कर DPR (विस्त्रित प्रगति रिपोर्ट) तैयार करने के परामर्शदाता एजेंसी को निर्देश दिए हैं। कलक्ट्रेट में 8 अप्रैल को शारदा कॉरिडोर (शारदा रिवर फ्रंट डेवलपमेंट) की बैठक में उन्होंने जिले में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ाने के लिए विभिन्न पर्यटन संबंधी कार्यों को शामिल करने के साथ ही बनने वाली DPR में क्षेत्र में विभिन्न अवस्थापना सुविधाओं को विकसित करने, स्वरोजगार के साधन बढ़ाने जैसे कार्यों को प्रस्तावित करने के कंसल्टेंट कंपनी के प्रतिनिधियों को निर्देश दिए।
डीएम ने कहा कि इससे जिले में टनकपुर और उसके आसपास के क्षेत्र पूर्णागिरि मंदिर, शारदा रिवर फ्रंट, बूम क्षेत्र, चूका, श्रद्धा पथ आदि क्षेत्रों का विकास होगा। इससे धार्मिक व आध्यात्मिक पर्यटन, साहसिक पर्यटन और पर्यावरण को संरक्षित रखते हुए पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। इन गतिविधियों से क्षेत्र का कारोबार और रोजगार भी बढ़ेगा। कंसल्टेंट कंपनी के टीम लीडर सत्यजीत राय गुप्ता ने बताया कि शारदा कॉरिडोर (शारदा रिवर फ्रंट डेवलपमेंट) के विकास के लिए कॉरिडोर की रूपरेखा तैयार करने व प्लांट डेवलेपमेंट योजनांतर्गत क्षेत्र में अनेकों कार्य किए जाएंगे।
शारदा रिवर फ्रंट डेवलपमेंट कंसलटेंट कंपनी ने प्रेजेंटेशन के जरिए जानकारी दी। निर्माण व विकास कार्य, प्लांट डेवलेपमेंट के पूर्व की तैयारी व सुझाव के लिए संबंधित अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर एरिया वाइज प्लान तैयार करने को कहा गया। इसके अलावा कूड़ा निस्तारण के उपाय, शारदा क्षेत्र के लोगों को मानसून के दौरान सुरक्षित रखने के लिए भी प्लान तैयार किया जाएगा। परियोजना के अंतर्गत शारदा घाट के सौंदर्यीकरण, पार्किंग स्थल, पाथ वे, कॉर्बेट ट्रेल, सड़क निर्माण, ड्रेनेज व्यवस्था, स्ट्रीट लाइट, पेयजल, कुदरती पर्यावरण के तहत प्लान तैयार किया जाएगा। स्थानीय रोजगार के लिए भी योजना कर कौशल विकास के लिए काम किया जाएगा। इसके अतिरिक्त बैठक में शारदा कॉरिडोर के निर्माण पर चर्चा हुई।
बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी नवीन पंत, एडीएम जयवर्धन शर्मा, एसडीएम आकाश जोशी, लोनिवि चंपावत खंड के ईई मोहन चंद्र पलड़िया, जिला पर्यटन अधिकारी अरविंद गौड़, परामर्शदाता कंपनी के अर्बन प्लानर श्रीधर, हेमलता, कल्पना, सुरेश, साह, जीआई एक्सपर्ट बजरंग, शशांक आदि मौजूद थे।

error: Content is protected !!