गवर्नर ने की तीलू रौतेली विजेता शांभवी मुरारी की प्रशंसा
देवभूमि टुडे
चंपावत/देहरादून। उत्तराखंड की सबसे कम उम्र की तीलू रौतली पुरस्कार प्राप्त और चंपावत जिले की चुनाव आइकन शांभवी मुरारी ने 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर 25 जनवरी को देहरादून के रेसकोर्स बन्नू स्कूल में हुए कार्यक्रम में सहभागिता की। मुख्य अतिथि राज्यपाल सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने विभिन्न जिलों द्वारा अलग-अलग थीम पर तैयार किए गए स्टॉलों का अवलोकन किया।
चंपावत के सहायक नोडल अधिकारी जीवन चंद्र कलोनी के मार्गदर्शन में ‘लोकतांत्रिक व्यवस्था में सशक्त महिला का सशक्त राष्ट्र में योगदान’ थीम पर 18 साल की शांभवी मुरारी ने राज्यपाल के समक्ष विचार रखे। राज्यपाल जनरल सिंह ने शांभवी की सराहना कर प्रोत्साहित किया। चंपावत की स्वयं सहायता समूह की हीरा जोशी, गीता देवी, भुवनेश्वरी आदि मौजूद थे।