
देश के पहले गृह मंत्री रहे सरदार पटेल की 31 अक्टूबर को होने वाली 150वीं जंयती पर चंपावत में एकता दौड़ सहित कई कार्यक्रम होंगे, चंपावत और लोहाघाट दोनों विधानसभा क्षेत्रों में 6 नवंबर से तीन दिनी पद यात्रा होगी, BJP की बैठक में कार्यक्रमों को अंतिम रूप दिया गया
देवभूमि टुडे
चंपावत। देश के पहले गृह मंत्री रहे लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 150वीं जंयती (31 अक्टूबर) को चंपावत जिले में खास तरीके से मनाया जाएगा। जयंती को भव्य और दिव्य बनाने के लिए आज 29 अक्टूबर को जिलाध्यक्ष गोविंद सामंत की अध्यक्षता में हुई BJP की बैठक में कार्यक्रमों को अंतिम रूप दिया गया।
जयंती पर Run For Unity के साथ ही कार्यक्रम होंगे।चंपावत और लोहाघाट दोनों विधानसभा क्षेत्रों में 6 नवंबर से तीन दिनी पद यात्रा होगी। इस पद यात्रा को भव्य रूप देने के लिए कार्यनीति तय की गई। बैठक में कार्यक्रम के जिला संयोजक व पूर्व जिलाध्यक्ष हिमेश कलखुड़िया, उत्तराखंड वन एवं पर्यावरण सलाहकार समिति के उपाध्यक्ष श्याम नारायण पांडेय, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सतीश पांडेय, जिला महामंत्री मुकेश कलखुड़िया, पूर्व जिलाध्यक्ष एडवोकेट शंकर दत्त पांडेय, सुभाष बगौली, उपाध्यक्ष प्रकाश पांडेय, कोषाध्यक्ष विकास शाह, भाजयुमो जिलाध्यक्ष गौरव पांडेय, अनुसूचित जाति मोर्चा जिलाध्यक्ष गोविंद प्रसाद आदि मौजूद थे।





