ज्येष्ठ प्रमुख पंडित पांडेय ने CM के सम्मुख उठाईं समस्याएं

मुख्यमंत्री को पूर्णागिरि धाम का प्रतीक चिन्ह भी भेंट किया
देवभूमि टुडे
चंपावत/देहरादून/टनकपुर। चंपावत के नव निर्वाचित ज्येष्ठ ब्लॉक उप प्रमुख पंडित भुवन चंद पांडेय ने क्षेत्र की समस्याओं के समाधान का मुख्यमंत्री से आग्रह किया है। रविवार की शाम उन्होंने देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर पूर्णागिरि धाम और सीमावर्ती क्षेत्र की समस्याओं से संबंधित ज्ञापन दिया। उप प्रमुख ने मुख्यमंत्री को पूर्णागिरि धाम का प्रतीक चिन्ह भी भेंट किया।
पंडित पांडेय ने कहा कि मुख्यमंत्री धामी ने 2018 में लधिया नदी पर फुरक्याझाला में 200 मीटर पैदल पुल के निर्माण की घोषणा हुई थी, लेकिन अभी तक विश्व बैंक की ओर से इस पुल के निर्माण की ठोस कार्यवाही नहीं की गई है। पल के नहीं बनने से छोटे-छोटे स्कूली बच्चों और ग्रामीणों को जान हथेली में रखकर इस लधिया नदी को पार करना पडता है। ज्येष्ठ उप प्रमुख ने मुख्यमंत्री को इसके अलावा छह अन्य मांगों का मांग पत्र भी सौंपा। प्रमुख मांगें: 1.पोथ से सेलागाड तक सड़क के निर्माण कार्य में सर्वे होने के बावजूद लटके काम को शुरू कराना। 2. पलायन को रोकने के लिए चूका से खर्राटाक तक 5 किलोमीटर सडक को मंजूरी। 3.मां पूर्णागिरी क्षेत्र के विभिन्न मेला स्थलों का सौंदर्याकरण। 4.सुदूरवर्ती खिरद्वारी, लोडियालसेरा, फुरक्याझाला और गंगसीर कलसुनिया में पैदल मार्ग, सीसी मार्ग निर्माण।
5.मेरा गांव मेरी सड़क के अंतर्गत श्यामलाताल में मल्ली कांडा में ग्रामीणों की नापभूमि के अन्तर्गत लगभग 800 मीटर सडक का निर्माण।
6.कोटकेंद्री में विभिन्न मेला स्थल (कैलबकरिया, दंतवाल बाबा, बर्मा मेला स्थल व सिद्धबाबा मेला स्थल) का स्थलीय विकास।

error: Content is protected !!