SENIOR CITIZENS समाज के लिए मूल्यवान: CM धामी

मुख्यमंत्री ने प्रबुद्धजन वरिष्ठजन सम्मेलन में हिस्सा लिया,
अनुभव, ज्ञान और मूल्यों के मुख्यमंत्री ने वरिष्ठ नागरिकों से किया संवाद, कहा कि वरिष्ठजन समाज के मार्गदर्शक स्तंभ
चंपावत को आदर्श जनपद बनाने की प्रतिबद्धता दोहराई
देवभूमि टुडे
चंपावत। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज 15 अक्टूबर को चंपावन जिला पंचायत सभागार में प्रबुद्ध नागरिकों एवं वरिष्ठजनों के साथ संवाद किया। CM ने कहा कि वरिष्ठ नागरिक समाज के अनुभव, ज्ञान और मूल्यों के प्रतीक हैं। कहा कि वरिष्ठजन समाज के मार्गदर्शक स्तंभ हैं। उनके अनुभव और आशीर्वाद से ही चंपावत आदर्श जनपद बनेगा और आदर्श चंपावत से ही आदर्श उत्तराखंड का मार्ग प्रशस्त होगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि चंपावत जिले में सिर्फ सिप्टी क्षेत्र में ही ₹100 करोड़ से अधिक की विकास परियोजनाएं पूर्ण हो चुकी हैं। जबकि समूचे जनपद में इससे कहीं अधिक कार्य प्रगति पर हैं। उन्होंने बताया कि अब तक उनकी ओर से की गई 306 घोषणाओं में से 196 पूरी की जा चुकी हैं। जबकि शेष पर तीव्र गति से कार्य चल रहा है।
मुख्यमंत्री ने आदर्श चंपावत जिले में चल रहे कार्यों की जानकारी दी। कहा कि चंपावत को स्मार्ट सिटी मिशन में भी शामिल किया गया है। पूर्णागिरि रोपवे परियोजना, शारदा कॉरिडोर और वेडिंग डेस्टिनेशन उत्तराखंड योजना जैसी महत्वपूर्ण परियोजनाओं पर तेजी से कार्य जारी है।
वरिष्ठ नागरिकों ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया। वरिष्ठजनों ने जिले में शिक्षा, स्वास्थ्य, सामाजिक सुरक्षा और आयुर्वेदिक औषधि निर्माण के क्षेत्र में हो रहे सुधारों की सराहना की।
इस अवसर पर उत्तराखंड वन एवं पर्यावरण सलाहकार समिति के उपाध्यक्ष श्याम नारायण पांडेय, अनिल डब्बू, शंकर कोरंगा,पूर्व विधायक पूरन सिंह फर्त्याल, भाजपा जिलाध्यक्ष गोविंद सामंत, जिला पंचायत अध्यक्ष आनंद अधिकारी, नगर पालिका अध्यक्ष प्रेमा पांडेय, ब्लॉक प्रमुख अंचला बोहरा, बराकोट प्रमुख सीमा आर्या, भाजपा प्रदेश मंत्री निर्मल मेहरा, एडवोकेट शंकर दत्त पांडेय, हरगोविंद बोहरा सहित कई जनप्रतिनिधि, प्रबुद्धजन, वरिष्ठ नागरिक मौजूद थे।

error: Content is protected !!