आज बचेगा जल, तो काम आयेगा कल…

सूखीढांग के बृजनगर में जल संरक्षण पर हुई विचार गोष्ठी, जल को बर्बाद होने से रोकने के तरीके बताए

देवभूमि टुडे

चंपावत। आज बचेगा जल, तो काम आयेगा कल… इस स्लोगन के साथ प्राकृतिक जलस्रोत और वर्षाजल संरक्षण के लिए लोगों को प्रेरित किया जा रहा है। जन जागरूकता अभियान …जल जागृति… के तहत पैरा लीगल वाँलंटियर प्रकाश जोशी शूल ने जल संरक्षण की जरूरत और जल को बर्बाद होने से रोकने के तरीके बताए। प्राकृतिक जल स्रोत व नौले धारों की सफाई कर उनके आसपास पौध लगाने और जल को संरक्षित कर जीवन को सुरक्षित करने की अपील की गई। चंपावत से 51 किलोमीटर दूर सूखीढांग के बृजनगर में सामाजिक कार्यकर्ता पंडित शंकर जोशी अकेला की अध्यक्षता में हुई जल संरक्षण हेतु विचार गोष्ठी के जरिए लोगों को प्रेरित किया गया। कहा गया कि जल की जरूरत हर किसी को है जीवन की कल्पना भी नहीं की इसलिए इसके संरक्षण की जिम्मेदारी और जवाबदेही भी हर किसी की है। पोस्टरों के जरिए जागरूक करने के साथ ही लोगों को जल संरक्षण की शपथ भी दिलाई गई। आभियान को सफल बनाने में राजेंद्र प्रसाद, दीवान सिंह, मंजीत सिंह, नरेश चंद्र,रमेश चंद्र, भूपेश बघेला आदि ने सहयोग प्रदान किया।

error: Content is protected !!