हिंदी पत्रकारिता दिवस पर गोष्ठी, छह पत्रकारों का सम्मान भी हुआ
देवभूमि टुडे
चंपावत। उद्यमी और सामाजिक-राजनीतिक कार्यकर्ता कैलाश पांडेय ने कहा कि निष्पक्षता और पत्रकारीय साख बचाने के लिए संजीदगी और जिम्मेदारी मूल तत्व है। उन्होंने मीडिया कर्मियों से कहा कि तमाम आशंकाओं के बावजूद आम लोग मीडिया पर भरोसा करते हैं। जिला सूचना कार्यालय सभागार में 30 मई को हिंदी पत्रकारिता दिवस पर हुई गोष्ठी में इस विश्वास को बनाए रखने के लिए बाजार के दबाव के बजाय सरोकार के लिए पत्रकारों को अपनी कलम चलानी चाहिए। इससे पूर्व मां शारदा के चित्र पर दीप प्रज्वलन किया गया।
चंपावत जिला पत्रकार संगठन के जिलाध्यक्ष चंद्रबल्लभ ओली की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में तमाम मीडिया कर्मियों ने पत्रकारों से जुड़े मुद्दे और पत्रकारों के सम्मुख मौजूद चुनौतियों विषय पर विचार रखें। सम्मान समारोह कार्यक्रम में जिले में पत्रकारिता में योगदान के लिए 6 पत्रकारों को सम्मानित किया गया। जगदीश राय, बाबूलाल यादव जया पुनेठा, गणेश दत्त पांडेय, सुरेश उप्रेती और चंद्रशेखर जोशी को कैलाश पांडेय, जिला सूचनाधिकारी गिरिजा शंकर जोशी ने शाँल ओढ़ा कर सम्मानित किया।
गिरीश बिष्ट, लक्ष्मण सिंह, राजीव मुरारी, चंद्रशेखर, गणेश पांडे, जगदीश राय, जया पुनेठा, नवल जोशी, दिनेश भट्टाचार्य, अर्जुन महर सहित अन्य लोगों ने विचार व्यक्त किए। पत्रकारों के हितों को लेकर तेजी से काम करने के लिए सामूहिक पहल करने की प्रतिबद्धता जताई गई। जिला सूचना अधिकारी गिरिजा शंकर जोशी ने सभी लोगों की समस्याएं सुन समाधान किया। जिला महामंत्री सतीश जोशी के संचालन में हुई गोष्ठी हरीश पांडे, दीपक फुलेरा, नवीन भट्ट, पंकज पाठक, राहुल महर, मोहन जोशी, जगदीश जोशी, संजय भट्ट , सुरेश गडकोट आदि मौजूद रहे। वहीं टनकपुर में भी हिंदी प्रेस डे पर कार्यक्रम हुए।