CM कैंप कार्यालय में अतिथि शिक्षकों की हुंकार…मांगा इंसाफ

माध्यमिक अतिथि शिक्षक एसोसिएशन ने ग्रीष्मकालीन अवधि के वेतन आहरण में अनियमितता का लगाया आरोप, काउंसलिंग से समायोजन की भी उठाई आवाज, कैंप कार्यालय के जरिए CM को भेजा ज्ञापन

देवभूमि टुडे

चंपावत। जिले के अतिथि शिक्षकों के संगठन ने नियुक्ति सहित कई मांगों को लेकर चंपावत में मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में प्रदर्शन किया। संगठन ने ग्रीष्मकालीन अवधि के वेतन, प्रभावित शिक्षकों के समायोजन की मांग कर रहे हैं। इन मांगों को लेकर कैंप कार्यालय के जरिए मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी भेजा गया।

माध्यमिक अतिथि शिक्षक एसोसिएशन का आरोप है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का निर्वाचन क्षेत्र होने के बावजूद चंपावत जिले के चारों विकासखंडोंं में ग्रीष्मकालीन अवधि के वेतन आहरण में एकरूपता नहीं बरती जा रही है। स्थाई शिक्षकों की नियुक्ति के बाद हटाए जा रहे अतिथि शिक्षकों को काउंसलिंग के जरिए नए स्कूल आवंटित करने के भी मांग की गई है। इसके अलावा उत्तराखंड सरकार द्वारा प्रदत्त CCL, मातृत्व अवकाश व पितृत्व अवकाश देने में अनिमियतता न बरतने का इन शिक्षकों ने आग्रह किया है। प्रदर्शन व ज्ञापन देने वालों में पुष्पा जोशी, ज्योत्सना बोहरा, रेखा, मीनू अधिकारी, मोनिका तिवारी, निधि पांडेय, सुमन जोशी, आस्था बिष्ट, राजेंद्र अधिकारी, सुनील कुमार, योगेश सहित कई अतिथि शिक्षक शामिल थे।
वहीं मुख्य शिक्षा अधिकारी मेहरबान सिंह बिष्ट ने कहा है कि ग्रीष्मकालीन अवधि का वेतन देने में किसी तरह का भेदभाव या अनियमितता नहीं हुई है। जिन शिक्षकों ने समर कैंप में हिस्सा लिया है या online कक्षाएं की हैं, उन्हें ही ग्रीष्मकालीन वेतन देने के महानिदेशालय स्तर से आदेश हैं।

error: Content is protected !!