निकाय चुनाव: ऐसे कराएं निष्पक्ष VOTING…कार्मिकों को मिला प्रशिक्षण

मतदान शुरू होने से 45 मिनट पहले मतदान स्थल में पहुंचना जरूरी
23 जनवरी को सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक होगा मतदान
मतदान और मतगणना में लगे 220 कार्मिकों को दिया गया दूसरे चरण का प्रशिक्षण
देवभूमि टुडे
चंपावत। नगर निकाय चुनाव को सफलतापूर्वक कराने के लिए मतदान और मतगणना कार्मिकों को द्वितीय चरण का प्रशिक्षण दिया गया। उप जिला निर्वाचन अधिकारी सीडीओ संजय कुमार सिंह ने कर्मियों को निष्पक्ष एवं पारदर्शी चुनाव कराने के लिए नियमों की जानकारी दी।
कलक्ट्रेट में 20 जनवरी को जिले के चारों निकाय क्षेत्रों में चुनाव ड्यूटी में लगे 220 कार्मिकों को सैद्धांतिक और व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया गया। मतपेटी सीलिंग आदि की जानकारी दी गई। कार्मिकों की शंकाओं का भी मौके पर समाधान किया गया। अध्यक्ष और सभासद पद के उम्मीदवारों के लिए अलग-अलग मतपत्रों की पहचान, मतपत्रों की गणना की सुविधा के लिए मतपत्र के रंगों की जानकारी दी गई। नगर पालिका अध्यक्ष का मतपत्र हरा, नगर पंचायत अध्यक्ष के मतपत्र का रंग गुलाबी और सभासदों के मतपत्रों का रंग सफेद है। मतदान 23 जनवरी को सुबह आठ बजे से शुरू होकर शाम 5 बजे तक चलेगा। अलबत्ता 5 बजे तक कतार में लगे मतदाताओं को भी वोट देने का मौका दिया जाएगा।
पीठासीन अधिकारी और मतदान अधिकारी वोटिंग शुरू होने से 45 मिनट पहले मतदान स्थल में पहुंच जाएं। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारियों के लिए एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया है। उन्होंने सभी कार्मिक-अधिकारियोंसे गु्रप से जुडऩे की अपील की। कि मतपत्र जारी करने से पहले मतदाता की पहचान सही तरीके से कर ली जाए। मास्टर ट्रेनर प्रकाश उपाध्याय, जीवन कलोनी और डॉ. आरपी जोशी ने बतया कि मतदान कार्मिक 22 जनवरी को पोस्टल बैलेट जमा नहीं कर सकता है, तो उन्हें 23 जनवरी को भी अवसर दिया गया है। अगर कोई मतदान कार्मिक मतदान के दिन भी पोस्टल बैलेट जमा नहीं कर पाते हैं, तो वे 24 जनवरी रात 8 बजे तक खुद अपनी जिम्मेदारी के साथ रिटर्निग अधिकारी कार्यालय में पोस्टल बैलेट जमा कर सकते हैं। प्रशिक्षण में नोडल प्रशिक्षण एपीडी विम्मी जोशी, नोडल कार्मिक मुख्य शिक्षाधिकारी मेहरबान सिंह बिष्ट के अलावा सभी रिटर्निंग व सहायक रिटर्निंग अधिकारी, जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट आदि शामिल थे।

error: Content is protected !!