मौसमी हाहाकार…बिजली-पानी पर मौसमी मार

दोनों विभाग रात-दिन जुटे हैं काम में, फिर भी बंद सड़क और अन्य कारणों से सप्लाई में आ रही दिक्कतें
ग्रामीण क्षेत्रों में लग रहा बिजली का झटका, पेयजल के लिए लोग कई जगह हुए पानी-पानी, चंपावत पूल्ड आवास और छतार में आज शुरू होगी पेयजल आपूर्ति
देवभूमि टुडे
चंपावत। 11 सितंबर की शाम से लगातार तीन दिन तक हुई भारी बारिश ने न केवल चार दिन तक राष्ट्रीय राजमार्ग पर पहिये थाम दिए, बल्कि बिजली-पानी जैसी जरूरी सुविधाओं को भी छिन्न-भिन्न कर दिया। ऊर्जा निगम और जल संस्थान के अधिकारी-कार्मिकों के दिन-रात की मशक्कत के बावजूद चंपावत जिले में करीब एक-तिहाई स्थान पर बिजली व पानी की आपूर्ति नहीं हो सकी है। खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में अभी हालात सामान्य नहीं हो सके हैं।
ऊर्जा निगम के चंपावत डिविजन में बारिश के चलते करीब 95 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। खंभे, ट्रांसफार्मर, बिजली की लाइनों सहित कुल 170 परिसंपत्तियां को क्षति हुई है। ऊर्जा निगम के चंपावत के उप खंड अभियंता संजय भंडारी के नेतृत्व में जूनियर इंजीनियर अमरनाथ के अलावा खीम सिंह, मनोज, खिलानंद आदि ने तगड़ी मशक्कत कर चंपावत सहित जिले के अन्य हिस्सों की आपूर्ति सुचारू कर दी। अलबत्ता अमोड़ी, चल्थी, कठौल, तल्लादेश, तल्लापाल आदि क्षेत्रों की बिजली बहाल करने की कवायद की जा रही है।
बिजली ही नहीं, पेयजल को लेकर भी हालात चुनौतीपूर्ण बने हुए हैं। मूसलाधार बारिश ने चंपावत क्षेत्र में ही 80 प्रतिशत नुकसान हुआ है। जल संस्थान लगातार काम करते हुए चंपावत की क्षतिग्रस्त लाइन की मरम्मत में जुटी हुई है। जल संस्थान के अधिशासी अभियंता विलाल युनूस ने बताया कि आपदा में संस्थान की लाइनों को भारी नुकसान हुआ है। चंपावत को पेयजल आपूर्ति करने वाली क्वैराला योजना के नदी के किनारे पंप में जलस्तर ज्यादा होने से पानी आपूर्ति नहीं हो पा रही है। इसी तरह नदी ने योजना को बिजली की आपूर्ति करने वाली कई पोल भी तोड़ रखे हैं। लेकिन वहां पहुंचने के लिए सड़क भी बंद है। इस योजना के चालू होने से दो से तीन दिन लग सकते हैं। वहीं चंपावत शहर की दूसरी योजनाओं को भी झटका लगा है। अपर सहायक अभियंता हेमंत फुलारा ने बताया कि चंपावत की पेयजल आपूर्ति करने वाली 9 में से 5 योजनाएं बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई। जिस कारण दो दिन तक शहर की आपूर्ति ठप रही। विभाग की लगातार मशक्कत के बाद योजनाओं की मरम्मत के बाद शहर के 70 प्रतिशत हिस्से में पेयजल आपूर्ति सुचारू हो गई है। चंपावत पूल्ड आवास और छतार में आज मंगलवार शाम तक सप्लाई शुरू हो जाएगी। अलबत्ता छीड़ापानी योजना की कल बुधवार को मरम्मत होगी।

error: Content is protected !!