तिलौन के पास बड़ा हादसा बाल-बाल टला
देवभूमि टुडे
चंपावत। टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर तिलौन के पास एक स्कूटी और कार में टक्कर लग गई। बड़ा हादसा बाल-बाल बच गया। अलबत्ता भिड़ंत में स्कूटी सवार को मामूली चोट लगी है। एनएच पर चंपावत से करीब 4 किलोमीटर दूर तिलौन के नजदीक 1 जनवरी को अपरान्ह चंपावत को आ रही स्कूटी विपरीत दिशा से आ रही एक कार भिड़ गई। टक्कर लगने से स्कूटी सवार मामूली रूप से चोटिल हो गया। हादसे में दोनों वाहन भी क्षतिग्रस्त हुए।