CITIZEN LIBRARY की जरूरतों को पूरा करने में सहयोग करेंगे वैज्ञानिक मेनन व अधिकारी
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। विख्यात वैज्ञानिक, राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के संस्थापक सदस्य व वर्तमान में G-20 के सदस्य प्रोफेसर विनोद मेनन ने युवाओं व प्रतियोगी परीक्षार्थियों को लक्ष्य निर्धारण करने के साथ एकाग्र हो कड़ी मेहनत करने की नसीहत दी। टनकपुर के CITIZEN LIBRARY में युवाओं से बात करते हुए उन्होंने कहा कि प्रतियोगी परीक्षा हो या जीवन का कोई भी इम्तिहान सफलता के लिए कड़ी मेहनत सबका मूलमंत्र है। वैज्ञानिक मेनन ने कहा कि ज्ञान का खजाना देने वाले पुस्तकालय प्रतिस्पर्धात्मक माहौल भी देते हैं।
प्रोफेसर मेनन के साथ आए UCOST के सदस्य, IIT बॉम्बे, BARC जैसी नामचीन संस्थाओं से जुड़े प्रोफेसर प्रहलाद अधिकारी ने नागरिक पुस्तकालय के युवाओं को प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी के टिप्स देने के साथ चुनौतियों से निपटने के तरीके बताए। दोनों वैज्ञानिकों ने पुस्तकालय संचालक और जिए पहाड़ के जिला समन्वयक अनिल चौधरी पिंकी को पुस्तकालय की जरूरतों में सहयोग करने का भरोसा भी दिलाया। युवाओं और छात्र-छात्राओं को प्रतिस्पर्धात्मक मंच प्रदान करने के लिए जिये पहा़ड CITIZEN LIBRARY की स्थापना तीन साल पूर्व टनकपुर में SDM रहते हुए हिमांशु कफल्टिया ने की थी। कार्यक्रम में पारस देऊपा, रिषभ श्रीवास्तव, रजत वर्मा, सौरभ नेगी, दरबान सिंह मेहरा, आरती आर्य, सुधा पांडे, सुमन टम्टा, पलक भंडारी, सपना अधिकारी, बरखा, ज्योत्सना कलखुड़िया, प्रियंका गडकोटी, परम सिंह, अंकित खर्कवाल, रोहित भट्ट ,अखिल सिंह आदि मौजूद थे।