
चंपावत के मुख्य शिक्षाधिकारी मेहरबान सिंह बिष्ट ने जारी किया आदेश
देवभूमि टुडे
चंपावत। मौसम विभाग ने आज 3 अगस्त और कल 4 अगस्त को भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया है। इस भविष्यवाणी के मद्देनजर कल सोमवार को चंपावत जिले के शिक्षण संस्थान और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे। इस संबंध में शिक्षा विभाग ने आदेश जारी किए हैं। मुख्य शिक्षाधिकारी मेहरबान सिंह बिष्ट ने चंपावत जिले के इंटर तक के सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया गया है। आदेश के उल्लंघन में कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।


