
जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सीईओ ने जारी किया आदेश
कल होने वाला तहसील दिवस भी स्थगित
देवभूमि टुडे
चंपावत। मौसम विभाग के ऑरेंज एलर्ट के मद्देनजर कल 2 सितंबर को लगातार दूसरे दिन भी चंपावत जिले के शिक्षण संस्थान और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे। इस संबंध में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सीईओ (मुख्य कार्यकारी अधिकारी) एडीएम जयवर्धन शर्मा ने आज 1 सितंबर को आदेश जारी किए हैं। आदेश के तहत चंपावत जिले के इंटर तक के सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों में मंगलवार को अवकाश घोषित किया गया है। आदेश का उल्लंघन होने पर आपदा प्रबंधन अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। वहीं इससे पूर्व खराब मौसम के मद्देनजर जिला प्रशासन टनकपुर में कल 2 सितंबर को होने वाले मुख्य तहसील दिवस को भी स्थगित कर चुकी है।

