
जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सीईओ ने जारी किया आदेश
देवभूमि टुडे
चंपावत। मौसम विभाग के ऑरेंज एलर्ट के मद्देनजर कल 3 सितंबर को भी चंपावत जिले के शिक्षण संस्थान और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे। मौसम के दृष्टिगत इंटर तक के स्कूल और आंगनबाड़ी तीसरे दिन बंद रहेंगे।
इस संबंध में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सीईओ (मुख्य कार्यकारी अधिकारी) एडीएम जयवर्धन शर्मा ने 2 सितंबर को यह आदेश जारी किया है। आदेश के तहत चंपावत जिले के इंटर तक के सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों में कल बुधवार को अवकाश घोषित किया गया है। आदेश का उल्लंघन होने पर आपदा प्रबंधन अधिनियम के अंतगज़्त कारज़्वाई की चेतावनी दी गई है।

