स्कूल-आंगनबाड़ी केंद्र कल भी बंद…आदेश जारी

चंपावत जिले में बारिश के पूर्वानुमान के अलावा कई क्षेत्रों में पुल, पुलिया, पैदल मार्ग के टूटे होने से जारी हुआ आदेश
देवभूमि टुडे
चंपावत। मौसम विभाग के कहीं-कहीं तेज बारिश होने की चेतावनी और जन सुरक्षा के दृष्टिगत चंपावत जिले में कल 4 सितंबर (बृहस्पतिवार) को भी इंटर तक के शिक्षण संस्थान और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे। इस संबंध में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सीईओ (मुख्य कार्यकारी अधिकारी) एडीएम जयवर्धन शर्मा ने 3 सितंबर को आदेश जारी किया है।
कहा गया है कि पिछले कई दिनों की लगातार बारिश के कारण चंपावत जिले के कई क्षेत्रों में पुल, पुलिया, पैदल मार्ग क्षतिग्रस्त हुए है। इससे आवाजाही में खतरे का अंदेशा हो सकता है। प्रशासन ने जन सुरक्षा के मद्देनजर कल 4 सितंबर कोइंटर तक के सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र को बंद करने के आदेश जारी किए हैं। आदेश का उल्लंघन होने पर आपदा प्रबंधन अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। बता दें कि चंपावत जिले में 1 सितंबर से मौसम के मद्देनजर इंटर तक के स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र लगातार चौथे दिन बंद रहेंगे।

error: Content is protected !!