पहले fake आदेश…फिर 25 मिनट बाद आया छुट्टी का असल आदेश

भारी बारिश के पूर्वानुमान की चेतावनी के बीच स्कूल-आंगनबाड़ी केंद्र लगातार तीसरे दिन बंद, कल 14 अगस्त को भी शिक्षण संस्थान और आंगनबाड़ी केंद्रों की छुट्टी, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने जारी किए आदेश देवभूमि टुडे
चंपावत। मौसम विभाग के ऑरेंज एलर्ट के बीच कल 14 अगस्त को चंपावत जिले के शिक्षण संस्थान और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे। इस संबंध में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने 13 अगस्त को आदेश जारी किए हैं। प्राधिकरण के अध्यक्ष DM मनीष कुमार ने छात्र-छात्राओं की सुरक्षा की दृष्टि चंपावत जिले के इंटर तक के सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों के संचालन बंद करने का आदेश दिए हैं। साथ ही आदेश के उल्लंघन पर आपदा अधिनियम 2005 के तहत कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। 12 अगस्त और 13 अगस्त को भी मौसम विभाग के भारी बारिश के पूर्वानुमान के दृष्टिगत अवकाश घोषित किया गया था। लेकिन इन दोनों दिन जिले के अधिकांश हिस्सों में बेहद मामूली बारिश हुई थी। खास बात यह है कि रात 9.15 बजे असली आदेश जारी होने से करीब 25 मिनट पूर्व 8.45 बजे फेक आदेश भी सोशल मीडिया के कुछ हिस्सों में प्रसारित हुआ था। जिसका प्रशासन ने खंडन भी किया। जिला सूचना अधिकारी धीरज कार्की ने बताया कि फेक आदेश को प्रसारित करने वालों पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

error: Content is protected !!